26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट जुलाई से

- नई उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हुई... - सूरत एयरपोर्ट से बढ़ेगा उड़ानों का दायरा और पैसेंजर ट्रैफिक

2 min read
Google source verification
सूरत से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट जुलाई से

सूरत से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट जुलाई से

सूरत. सूरत एयरपोर्ट से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए इंडिगो की तीन फ्लाइट जुलाई से शुरू होने वाली हैं। इंडिगो ने एक और तीन जुलाई से फ्लाइट में बुकिंग शुरू की है। इसके बाद सूरत एयरपोर्ट से शिड्यूल फ्लाइट 13 से बढक़र 16 फ्लाइटों की हो जाएगी। साथ ही यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।

सूरत एयरपोर्ट से हाल में इंडिगो, एयर एशिया, स्टार एयर द्वारा विमानों का संचालन किया जा रहा है। इससे रोजाना 13 शेड्यूल उड़ानों का आवागमन होता है। यानी आने-जाने वाली 26 उड़ानें हैं। इंडिगो जुलाई से तीन और उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। इंडिगो द्वारा सूरत से उदयपुर, इंदौर और कोलकाता के लिए नई तीन उड़ान जुलाई से शुरू करने की तैयारी में है। यह उड़ान एक और तीन जुलाई से शुरू होगी। सूरत एयरपोर्ट से इंडिगो की तीन और उड़ानों के शुरू होने से विमानों की संख्या बढक़र 16 हो जाएगी जिससे आने और जाने के लिए रोजाना 32 उड़ानें हो जाएंगी। सूरत एयरपोर्ट से उदयपुर और इंदौर के लिए नई कनेक्टिविटी होगी जबकि कोलकाता के लिए यह दूसरी फ्लाइट होगी। हाल में सूरत से इंडिगो की 8 फ्लाइट हैं, जबकि एयर एशिया की 3 और स्टार एयर की एक उड़ान है। अब जुलाई से इंडिगो की तीन और उड़ान बढऩे से सूरत एयरपोर्ट पर उड़ानों का दायरा बढ़ेगा। इसके अलावा यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। वर्तमान में यहां से वेंचुरा की भी 5 उड़ानें हैं, जो नॉन शेड्यूल के तहत संचालित हो रही हैं। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक इंटरनेशनल शारजाह फ्लाइट भी संचालित हो रही है। - फ्लाइट का यह रहेगा कैलेंडर: सूरत से इंडिगो की सूरत-कोलकाता फ्लाइट तीन जुलाई से सूरत एयरपोर्ट से दोपहर 2.30 बजे उड़ान भरकर शाम 5 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसकी बुकिंग शुरू है, जिसमें शुरूआती किराया 7296 रुपए है। जबकि 3 जुलाई को ही सूरत से उदयपुर की फ्लाइट शुरू होगी। यह सूरत से शाम 4.20 बजे रवाना होकर शाम 5.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसका शुरूआती किराया 4078 रुपए है। इसी तरह से एक जुलाई से सूरत-इंदौर की फ्लाइट शुरू होगी। यह सूरत से शाम 7.55 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसका किराया 3621 रुपए है।

सूरत से कनेक्ट शहर

दिल्ली, हैदराबाद, किशनगढ़, गोवा, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, बेलगावी, जयपुर, शारजाह, अमरेली, भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद।