20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत के रादडिया परिवार की पहल : शादी के आमंत्रण कार्ड में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी

आमंत्रण पत्रिका के 16 पन्नों के जरिए मेहमानों को मां अमृतम् से लेकर विधवा सहाय योजना के प्रति जागरूक करने का प्रयास

2 min read
Google source verification
सूरत के रादडिया परिवार की पहल : शादी के आमंत्रण कार्ड में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी

सूरत के रादडिया परिवार की पहल : शादी के आमंत्रण कार्ड में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी

सूरत। शादी समारोह अब सिर्फ परिवारिक समारोह ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार और लोग जागरूकता का माध्यम भी बनते जा रहा है। हाल ही में बारडोली के एक परिवार ने बेटी की शादी में 25 परिवारों के घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया तो अब सूरत के एक परिवार ने शादी समारोह के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया। परिवार ने बेटे की शादी की आमंत्रण पत्रिका के प्रत्येक पन्ने पर सरकार की कुल 12 योजनाओं की जानकारी दी है।

मूलत: सोमनाथ जिले के गीर तलाला के और यहां पुनागाम क्षेत्र निवासी कार्तिक रादडिया पेशे से वकील हैं। 1 फरवरी, 2023 को हर्षिता नाम की युवती से उनकी शादी है। उन्होंने अपने शादी समारोह को भी जन जागरूकता से जोड़ने का प्रयास किया है। अपनी शादी की कुल 16 पन्नों की आमंत्रण पत्रिका में विवाह समारोह की विधियों की जानकारी के साथ प्रत्येक पन्ने पर राज्य सरकार की योजनाओं की भी जानकारी छपवाई है। इन योजनाओं का लाभ किसे और कैसे मिल सकता है इसकी जानकारी दी गई है। कार्तिक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है, लेकिन अधिकतर लोग इससे वाकिफ नहीं होते। इसलिए लोगों को इन योजनाओं के बारे में पता चले इस लिए इस तरह का प्रयास किया गया है। आमंत्रण पत्रिका सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिससे कई लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचने की उम्मीद है।

इन योजनाओं की जानकारी

कार्तिक ने अपनी शादी की आमंत्रण पत्रिका में मां अमृतम, मां वात्सल्य योजना, कुंवर बाईनु मामेरू, विधवा सहाय योजना, वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, शिक्षा सहाय योजना, विदेश अभ्यास सहाय योजना, उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग सहाय योजना, व्हाली दीकरी योजना समेत कुल 12 योजनाओं की जानकारी छपवाई है।

एक परिवार ने महापुरुषों को दिया सम्मान

शहर के चावड़ा परिवार ने भी पुत्र के शादी समारोह को राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने पुत्र के शादी की आमंत्रण पत्रिका में सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और शाहिद भगतसिंह की तस्वीरें छपवाई है तो साथ में ही पत्रिका पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगों भी छपवाया है।