
गणपति महोत्सव में शामिल हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत
सूरत. संक्रमण के सामुदायिक प्रवेश को बाधित करने के लिए मनपा प्रशासन ने अब गणपति महोत्सव में शामिल हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। इसके लिए शहरभर में जगह-जगह मनपा प्रशासन ने लाउडस्पीकरों से मुनादी करवाई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी ऑडियो संदेश जारी कर लोगों से एहतियात बरतने और खांसी व बुखार को हल्के में नहीं लेने की सलाह दी है।
अनलॉक-4.0 के बाद मनपा प्रशासन के लिए संक्रमण को लॉक करना खासा मुश्किलभरा साबित हो रहा है। इसी दौरान गणपति महोत्सव पर हालांकि सार्वजनिक आयोजनों पर रोक थी, लेकिन लोगों ने घरों में गणपति स्थापना की थी। स्थापना और बप्पा की विदाई के दिन विसर्जन के दौरान आसपास के लोग जमा हुए थे। संक्रमण के सामुदायिक प्रसार पर प्रभावी अंकुश के लिए इन लोगों को संक्रमण से दूर रखना खासा चुनौतीभरा साबित होने वाला है।
मनपा प्रशासन ने ऑडियो संदेश जारी कर उन लोगों को हिदायत दी है, जो बप्पा के विसर्जन के दौरान समूह के बीच मौजूद रहे थे। ऑडियो संदेश में बताया गया है कि जो लोग विसर्जन में मौजूद रहे हैं, उन्हें यदि सर्दी-खांसी या बुखार की शिकायत आती है तो उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। ऐसी स्थिति आने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र जाने और एंटीजन टैस्ट कराने की सलाह दी गई है। मनपा प्रशासन ने शहर में जगह-जगह लाउडस्पीकर घुमाकर लोगों से संक्रमण के शुरुआती लक्षणों को गंभीरता से लेने और टैस्ट कराने की अपील की है।
Published on:
06 Sept 2020 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
