22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल माफिया संदीप गुप्ता कोलकाता से गिरफ्तार

- 400 करोड़ रुपए के ऑयल चोरी के मामलों में लिप्त - गुजरात समेत चार राज्यों में दर्ज हो चुके हैं कई मामले

2 min read
Google source verification
अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल माफिया संदीप गुप्ता कोलकाता से गिरफ्तार

अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल माफिया संदीप गुप्ता कोलकाता से गिरफ्तार

सूरत. गुजरात समेत विभिन्न राज्यों में गुजरने वाली भूमिगत पाइप लाइनों में छेद कर क्रूड ऑयल चोरी करने वाले वांछित माफिया संदीप को गुप्ता को सूरत क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि संदीप गुप्ता उर्फ सेंडी हरियाणा के गुरुग्राम का मूल निवासी है। वह 2006 से ही विभिन्न राज्यों में ऑयल चोरी में सक्रिय है। वह अलग अलग राज्यों में अपने साथियों के साथ मिल कर ऑयल चुराता था। फिर अपने नेटवर्क के जरिए अन्य माफियाओं के साथ मिली भगत कर चोरी छिपे बेचता था।

उसके खिलाफ करीब 400 करोड़ रुपए की ऑयल चोरी के मामले हरियाणा, राजस्थान, गुजरात व पश्चिम बंगाल के अलग अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं। जिनमें वह गिरफ्तार भी हो चुका है। गुजरात में वह अपने साथी जिग्नेश गुज्जर उर्फ फौजी की मदद से चोरी का नेटवर्क चलाता था। 2021 में राजस्थान और गुजरात में दर्ज मामलो में

उसे पकड़ा गया था। उस दौरान उसके व उसके साथियों के खिलाफ गुजसीटोक (गुजरात संगठित अपराध व आतंकवाद निरोधक कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया था। छह माह पूर्व वह कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर फरार हो गया था।

तब उसे पुलिस को उसकी तलाश थी, इस बीच सूरत क्राइम ब्रांच को उसके कोलकाता में छिपे होने की खबर मिलने पर पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह फिर से राजस्थान में अपने ऑयल चोरी के नेटवर्क को सक्रिय करने के फिराक में था।

ऐसे करता था चोरी

माफिया संदीप पहले भूमिगत ऑयल पाइप लाइन का पता लगाता था। फिर वहां ऑयल चोरी का अपना पूरा नेटवर्क बनाता था। उसके पाइप लाइन के एक किलोमीटर के दायरे में बंद फैक्ट्री या शेड़ किराए पर लेता था।

पाइप लाइन छेद करवा कर वहां से गुप्त पाइप लाइन के जरिए ऑयल को अपने शेड़ तक पहुंचाता था। अपने शेड़ में गुप्त रूप से ऑयल ड्रम भरवा कर उन्हें टैंकरों की बदले कंटेनरों में विभिन्न फैक्ट्रियों, ईंट भट्टों को बेचता था।

--------