22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनों का सिग्नल फेल और एन्गल कॉक बंद कर चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया

- भरुच से वापी के बीच छह चोरी की गुत्थी सुलझी, चार आरोपी पांच दिन के रिमांड पर.... - सूरत और भरुच रेलवे एलसीबी की टीम ने पंजाब-हरियणा हाइवे पर छापा मारकर पकड़ा - गुजरात में छह, मध्यप्रदेश में तीन, राजस्थान और महाराष्ट्र में दो-दो चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

3 min read
Google source verification
ट्रेनों का सिग्नल फेल और एन्गल कॉक बंद कर चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया

ट्रेनों का सिग्नल फेल और एन्गल कॉक बंद कर चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ाया

सूरत.

मुम्बई से रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सिग्नल फेल तथा एन्गल कॉक बंद करके ट्रेन में चढक़र यात्रियों से लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर चार चोरों को सूरत रेलवे एलसीबी और भरुच रेलवे पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इन्होंने वापी से भरुच के बीच छह चोरी की वारदात कबूल की है। रेलवे पुलिस ने चारों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया है। हाल में इन चारों चोरों ने कुल 13 चोरियां कबूल की है। रेलवे पुलिस ने इनके पास से 13,87,530 रु का माल-सामान जब्त किया है।

सूत्रों के मुताबिक, भरुच रेलवे थाने में 19 जून को मुम्बई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस तथा मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस में चोरी की वारदात हुई थी। वापी रेलवे पुलिस की हद में करमबेली रेलवे स्टेशन के नजदीक भुज-बान्द्रा स्पेशल, वेरावल-पुणे एक्सप्रेस में सिग्नल फेल तथा एन्गल कॉक बंद करके ट्रेन रोककर यात्रियों से लूट की घटना दर्ज हुई है। वडोदरा रेलवे पुलिस अधीक्षक परिक्षीता राठौड़ ने चोरी की वारदातों को रोकने और शातीर चोरों को पकडऩे के लिए टीम बनाई। वडोदरा एलसीबी पुलिस निरीक्षक उत्सव बारोट के निर्देश पर सूरत रेलवे एलसीबी पुलिस उप निरीक्षक एन. एम. तलाटी, भरुच रेलवे पुलिस उप निरीक्षक एफ. ए. पारगी को मामले की जांच शुरू की।

टेक्निकल टीम के हेड कांस्टेबल शैलेष विरा, इमरान इकबाल की मदद से संभवित स्टेशनों पर रिजर्वेशन चार्ट, वडोदरा आरपीएफ निरीक्षक विनोद यादव की मदद से सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसी दौरान टीम को पता चला कि ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह हरियाणा के टोहना, फदेहाबाद के निवासी है और चोरी कर उसी क्षेत्र में भाग गए हैं। इसके बाद रेलवे एलसीबी पुलिस उप निरीक्षक तलाटी और पारगी हेड कांस्टेबल गंभी सिंह धीरुभा, महेन्द्र सुरजी, इमरान इकबाल, महेश कुमार मालजी, अनील नारायण, कांस्टेबल सुनील मानसिंह, आरपीएफ के पीएसआई शिवजी सिंह धाकड़, कांस्टेबल मनोज कुमार, मनजीत कुमार, रमीत नागवत के साथ टीम बनाई और 27 जून को हरियाणा पहुंच गई।

टीम में स्थानीय भाषा हरियाणवी और राजस्थानी समझने वाले पुलिस शकमंद चोरों के घर के आसपास सामान्य कपड़ों में गमछा-रुमाल माथे पर बांधकर छिप गए। दो दिन तक एलसीबी की टीम ने वहां वॉच रखकर चोरों की जानकारी एकत्रित की। इसके बाद पंजाब-हरियाणा रोड पर बंद पेट्रोल पंप के पास चोर इकठ्ठा हुए, तभी एलसीबी पुलिस ने छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम राहुल चेनाराम धारा (26), दिपक महेन्द्र सिंह (28), सुखबीर उर्फ छोटु महेन्द्र दलावारा (22) और सन्नी उर्फ सोनी पुरण कुल्ला (30) है। यह सभी हरियाणा में फतेहाबाद जिले की टोहना के निवासी हैं। रेलवे एलसीबी पुलिस ने इनके पास से 13,87,530 रुपए के आभूषण समेत अन्य सामग्री जब्त की है। एलसीबी पुलिस ने गुरुवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की। न्यायालय ने चारों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर रेलवे एलसीबी पुलिस को सौंपा है।

लाखों के आभूषण बरामद

रेलवे एलसीबी पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 13.87 लाख रुपए का माल-सामान जब्त किया है। इसमें सोने के आभूषण 220 ग्राम 650 मिलीग्राम कीमत 10,70,150 रु, चांदी के आभूषण 50 ग्राम कीमत 8260 रु, अलग-अलग कंपनी की घडिय़ां कीमत 10,000 रु, तीन मोबाइल फोन कीमत 16,900 रु, कार कीमत 2,70,000 रु, नकद 11,920 रु. समेत अन्य सामग्री जब्त की है।

चार राज्यों में 13 चोरी

अंतरराज्यीय गिरोह के चार चोरों ने महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में की गई 13 चोरी की वारदात कबूल की है। इसमें गुजरात में सबसे अधिक छह चोरी के मामले दर्ज हुए। भरुच रेलवे थाने में चार और वापी रेलवे पुलिस थाने में दो चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। इसके अलावा महाराष्ट्र में इगतपुरी और भुसावल स्टेशन पर दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। राजस्थान में आबू रोड और कोटा रेलवे थाना क्षेत्र में दो चोरी की है। जबकि मप्र के इंदौर और इटारसी स्टेशन पर तीन चोरियों को अंजाम दिया। आरोपियों में राहुल चेनाराम के खिलाफ 2018 में हिसार और टोहना सिटी थाने में दो एफआईआर दर्ज है। सुखबीर उर्फ छोटू के खिलाफ टोहना में 2019 में दो एफआईआर दर्ज है। वहीं, सन्नी उर्फ सोनी के खिलाफ खाखराला रोड रेलवे पुलिस और पानीपत रेलवे थाने में दो रिपोर्ट दर्ज हैं।

ऐसे करते थे ट्रेनों में चोरियां

शातिर चोर हरियाणा से कार में हाइवे पर निकलते थे और रेलवे ट्रेक के किनारे ट्रेन धीमी होने वाले स्थलों का चयन करते थे। ट्रेन आने के समय रात एक से तीन बजे के दौरान यह लोग चोरियों को अंजाम देते थे। ट्रेन आने के पहले आउटर सिग्नल या होम सिग्नल के आसपास ट्रेक के प्वॉइंट पर सिग्नल को एक रुपए का सिक्का रखकर फेल कर देते थे। ट्रेन धीमी होने पर दो डिब्बों के बीच चोर चढक़र एन्गल कॉक बंद कर देते थे, जिससे ट्रेन खड़ी हो जाती थी। इसके बाद चोरों का गिरोह ट्रेन में सवार हो जाता था और महिलाओं के पर्स चोरी कर फरार हो जाते थे।