
वापी से आइआरसीटीसी का एजेंट गिरफ्तार, 10 ई-टिकट बरामद
सूरत / वापी. वापी-देगाम रोड पर मुम्बई एंटी टाउट स्क्वॉयड की टीम ने सोमवार को छापा मारकर आइआरसीटीसी अधिकृत लाइसेंस एजेंट को गिरफ्तार किया है। उसके पास से निजी आइडी पर बनाई गई 10 ई-टिकट बरामद हुई है, जिसकी कीमत 29,712 रुपए बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक, मुम्बई एंटी टाउट स्क्वॉयड के अधिकारी हरीश तिवारी को एक एजेंट के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। उन्होंने टीम के साथ सोमवार को वापी देगाम रोड डुंगरी फलिया डिसेंट होटल के सामने मिलन नगर में एक दुकान ए-वन कॅम्यूनिकेशन पर छापे की कार्रवाई की। स्क्वॉयड ने दुकान मालिक मंजूर अली किताबुल्लाह शेख को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास आइआरसीटीसी द्वारा रिजर्वेशन टिकट बनाने का लाइसेंस है। मंजूर अली पिछले कुछ समय से निजी आइडी से टिकट बनाकर यात्रियों को अधिक मूल्य पर बेच रहे थे। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 ई-टिकट, एक मोबाइल, सात स्लिप, एक सीपीयू, ई-टोकन, आइआरसीटीसी का लाइसेंस और नकद 600 रुपए जब्त किए हैं। स्क्वॉयड ने आरोपी को गिरफ्तार कर वापी रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा है। वापी आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा-143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गौरतलब है कि ग्रीष्मावकाश सीजन के चलते शहर में अनाधिकृत एजेंटों की कई दुकानें खुल गई है। अधिक मुनाफा कमाने के लालच में आइआरसीटीसी से अधिकृत लाइसेंस एजेंट भी निजी आइडी से टिकटें बुक कर रहे हैं। इसके लिए वे यात्रियों से प्रति टिकट 200 से 300 रुपए का शुल्क वसूलते हैं।
Published on:
20 Jun 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
