
जय श्रीराम और जय हनुमान गूंजा नाद
वापी. क्षेत्र में शुक्रवार को हर तरफ हनुमान जयंती की धूम रही। पूरे दिन जय श्रीराम जय हनुमान की जय-जयकार होती रही। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार से टाउन में देसाईवाड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन किया गया था। यहां शुक्रवार दोपहर में हवन किया गया और शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने इसका लाभ लिया।
हजारों लोगों ने पूजा, यज्ञ और महाप्रसाद का लाभ लिया
जयंती के उपलक्ष में सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। टाउन मुख्य बाजार रोड स्थित एकता मित्र मंडल द्वारा हनुमान जयंती भक्तिभाव से मनाई गई। गांधी मार्केट स्थित महाबली संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी सुबह से पूजा हवन और दोपहर को आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर लाभ लिया। जीआइडीसी के जे टाइप स्थित मनसा सिद्ध हनुमान मंदिर, भडक़मोरा के रोकडिया हनुमान मंदिर, 40 शेड स्थित हनुमान मंदिर, वल्लभ नगर में हनुमान मंदिर, मोटी तंबाड़ी के पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत सभी मंदिरों में हजारों लोगों ने विशेष पूजा, यज्ञ और महाप्रसाद का लाभ लिया।
वटार हनुमान दादा ग्रुप द्वारा वटार स्थित हनुमान मंदिर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। हनुमान दादा ग्रुप द्वारा 151 किलो बूंदी का भोग बजरंगबली को चढ़ाया गया। करीब दो हजार से ज्यादा लोगों ने महाप्रसाद का लाभ लिया। ग्रुप के देवेन्द्र सिंह परिहार, मुकेश प्रजापति, दिलीप जांगिड़, पारस शर्मा और मनोज सोलंकी समेत अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
Published on:
19 Apr 2019 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
