
Jain Temple
सूरत।लालगेट थानाक्षेत्र के वडा चौटा में स्थित जैन मंदिर में शनिवार सुबह घुसा चोर मूर्तियों के आभूषण चुराकर ले गया। चोरी गए आभूषणों की कीमत ६० हजार रुपए बताई गई है। घटना के संंबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की खोज शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चोरी वडा चौटा स्थित श्री कल्याण पाश्र्वनाथ जिनालय में हुई। सुबह सवा आठ बजे मंदिर का पुजारी जितेन्द्रसिंह परमार निकट में ही अपने घर पर चाय नाश्ता करने गया था।
कुछ समय बाद वह लौटा तो विभिन्न मूर्तियों के मुकुट और आभूषण गायब थे। घटना की खबर मिलने पर जैन समुदाय के लोग एकत्र हो गए तथा पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि नीले रंग की टीशर्ट पहना हुआ एक युवक मंदिर में दाखिल हुआ और मूर्तियों के आभूषण चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने जितेन्द्र सिंह की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चीफ जस्टिस को बताई समस्याएं
वकीलों की बैठक व्यवस्था के लिए आवंटित रूम की बिजली आपूर्ति बंद करने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को सूरत जिला वकील मंडल के पदाधिकारियों ने हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस में मुलाकात की। चीफ जस्टिस के आदेश पर वकीलों के रूम की बिजली आपूर्ति पुन: शुरू कर दी गई। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं का जल्द निपटारा करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
वकील मंडल के प्रमुख किरीट पानवाला की अगुवाई में एक डेलिगेशन शनिवार को हाइकोर्ट पहुंचा। यहां उन्होंने चीफ जस्टिस आर.सुभाष रेड्डी और दक्षिण गुजरात के यूनिट जज आर.ए.छाया से मुलाकात की। उन्हें वकीलों की बैठक व्यवस्था की समस्याएं तथा बार और बेंच के बीच जारी विवाद के बारे में बताया।
उन्होंने दसवीं मंजिल के उस रूम की बिजली आपूर्ति भी पुन: शुरू करवाने की मांग की, जिस पर चीफ जस्टिस के आदेश के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। वकीलों की बैठक व्यवस्था के लिए बनाए जा रहे शेड के निर्माण के लिए भी वकीलों को खर्च करने की जरूरत नहीं होने का चीफ जस्टिस ने बताया और जल्द ही समस्या का निपटारा करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि पुरानी कोर्ट बिल्डिंग के डिमोलिशन के बाद से वकीलों की बैठक व्यवस्था को लेकर समस्या खड़ी हुई है। इस दौरान मुख्य जिला न्यायाधीश की ओर से वकीलों को बैठने के लिए नई कोर्ट बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर 1021 नंबर का रूम आवंटित किया गया था। बाद में यह रूम लौटाने का आदेश दिया गया। इसी बात पर बार और बेंच के बीच विवाद चल रहा है।
Published on:
06 May 2018 04:45 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
