
जलियांवाला बाग हत्याकांड को सौ साल पूरे
वापी. वापी स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है। जब इस बारे में पता किया गया तो सामने आया कि जलियांवाला बाग हत्याकांड को सौ साल पूरे होने पर शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए एक सप्ताह तक ध्वज झुका रहेगा।
13 अप्रेल 1919 में जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने अंग्रेजी शासन का विरोध करने के लिए जमा हुए हजारों लोगों पर गोलियां चलवा दी थी। इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। इस 13 अप्रेल को घटना को सौ साल पूरे हो रहे हैं। जलियांवाला बाग में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में स्टेशन परिसर में तिरंगा एक सप्ताह आधा झुका रहेगा। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक एसके दत्ता ने बताया कि सात अप्रेल से तिरंगा आधा झुका हुआ है और 13 अप्रेल तक झुका रहेगा। उन्होंने कहा कि घटना के शोक में ऐसा किया जा रहा है।
नारगोल में बंदरगाह का विरोध
वलसाड. उमरगाम के नारगोल में बंदरगाह के लिए सर्वे करने आए अधिकारियों को लोगों के विरोध के कारण लौटना पड़ा।
उमरगाम के नारगोल में बंदरगाह की बिल्डिंग बनाने के लिए दो दिन पहले नारगोल में वन विभाग की टीम के साथ बंदरगाह बनाने वाली कंपनी कार्गो मोटर की टीम पहुंची थी। इसका पता चलने पर वहां सरपंच कांति कोटवाल के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए सर्वे करने पहुंची टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा। इस बारे में सरपंच ने बताया कि पिछली ग्राम सभा में इस बंदरगाह बिल्डिंग को बनाने का सख्त विरोध किया था और प्रस्ताव भी पारित किया था। इसके बाद भी सरकार द्वारा सर्वे करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर लोगों को लौटना पड़ा। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वे सिर्फ माप करने और पूरा क्षेत्र देखने गये थे, लेकिन विरोध के कारण लौटना पड़ा।
Published on:
13 Apr 2019 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
