28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी स्पेशल :150 महिलाओं की टोली गोविंदा बन फोड़ेगी मटकियां

14 साल की किशोरियों से लेकर 60 साल महिलाएं मंडल में है शामिल

2 min read
Google source verification
patrika

जन्माष्टमी स्पेशल :150 महिलाओं की टोली गोविंदा बन फोड़ेगी मटकियां

सूरत. कृष्णा जन्माष्टमी पर सोमवार को पुरूषों की गोविंदा मंडलियों के साथ ही महिलाओं की टोली भी मटकी फोड़ते नजर आएगी। सूरत में कई सालों से पुरूषों की तरह ही 150 महिलाओं का एक गोविंदा मंडल है, जो हर साल जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा होता है। इस मंडल में 14 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं शामिल है।


दो महीने पहले ही शुरू करते है प्रेक्टिस


भागल अंबाजी मंदिर क्षेत्र के इस महिला गोविंदा मंडल में शामिल किशोरियां और महिलाएं जन्माष्टमी से दो महीने पहले ही मटकी फोडऩे की प्रेक्टिस शुरू कर देती है। रोजाना रात दस बजे तक घर का काम निपटाने के बाद रात एक बजे तक प्रेक्टिस करती है।


कई जगह से मिलता है आमंत्रण


महिला मंडल की सदस्यों ने बताया कि मटकी फोडऩे के लिए उन्हें विभिन्न सोसायटियों से आमंत्रण मिलता है। आमंत्रण पर वह जन्माष्टमी पर उन सोसायटियों में पहुंचकर मटकियां फोड़ती है। इसके लिए उन्हें आयोजकों की ओर से पुरस्कार भी दिया जाता है।

इस बार भी दो दिन मनेगी जन्माष्टमी


सूरत. अर्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी तिथि होने से इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी रविवार और सोमवार को दो दिन मनाई जाएगी। उदया तिथि में कन्हैया का जन्मोत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। वहीं, तिथि, नक्षत्र के हिसाब से रविवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। शहर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हंै।


पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र और वृष लग्न में मध्यरात्रि को हुआ था। ज्योतिषी घनश्याम भारद्वाज का कहना है कि पंचागों में इस बार यह अष्टमी २ सितम्बर रविवार की रात्रि ८.४८ बजे से ३ सितम्बर सोमवार शाम ७.२0 बजे तक है। रोहिणी नक्षत्र रविवार रात्रि ८.४९ बजे से सोमवार रात्रि ८.०५ बजे तक और वृष लग्न रविवार रात्रि १० बजे से रात्रि ११.५७ बजे तक रहेगा। इसलिए स्मार्त रविवार को जन्माष्टमी मनाएंगे।


वहीं, इस्कॉन के चंद्र गोविंद दास ने बताया कि सूर्य सिद्धांत पर आधारित पंचांग में सूर्यास्त के पश्चात लगने वाली तिथि अगले दिन गिनी जाती है। इसलिए उदया तिथि के हिसाब से जन्माष्टमी सोमवार को मनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी जन्माष्टमी को दो दिन १४ व १५ अगस्त को मनाई गई थी।


उधर, शहर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारियां जारी हैं। मंदिरों समेत अन्य स्थलों पर जन्मोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन भी रविवार व सोमवार को किए जाएंगे। हालांकि जन्माष्टमी की सरकारी छुट्टी सोमवार को होने के कारण अधिकतर मंदिरों, मठों समेत अन्य स्थानों पर जन्माष्टमी के आयोजन सोमवार को होंगे। इसके अलावा घरों, सोसायटी-अपार्टमेंट्स व सार्वजनिक स्थानों पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। कई स्थानों पर दही हांडी के कार्यक्रम होंगे।