17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE MAIN RESULT : जेईई मेन में चमके सूरत के विद्यार्थी

सूरत. JEE MAIN RESULT निश्चय अग्रवाल और जत्सय जरीवाला ने हासिल किए 99.99 परसेंटाइल

less than 1 minute read
Google source verification
JEE MAIN RESULT : जेईई मेन में चमके सूरत के विद्यार्थी

JEE MAIN RESULT : जेईई मेन में चमके सूरत के विद्यार्थी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Testing Agency (NTA) की ओर से इंजीनियरिंग Engineering, आर्किटेक्चर Architecture और प्लानिंग Planning में प्रवेश के लिए जनवरी में ली गई जेईई मेन JEE MAIN परीक्षा का परिणाम सोमवार देर शाम वेबसाइट WEBSITE पर जारी किया गया। इस परीक्षा में सूरत के विद्यार्थी निश्चय अग्रवाल और जत्सय जरीवाला ने 99.99 परसेंटाइल अंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ा दिया है।
जनवरी में आयोजित हुई जेईई मेन JEE MAIN के लिए 9.06 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इसमें 6 लाख छात्रों और 2.6 लाख छात्राओं को मिलाकर 8.6 लाख छात्रों ने बीटेक B Tech (Bachelor of Technology) के लिए आवेदन किया था। कुल 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। देश के 399 व विदेश के 25 शहरों को मिलाकर 424 शहरों में परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा का परिणाम जारी होते ही सूरत के विद्यार्थी खुश हो उठे। परीक्षा में निश्चय अग्रवाल ने 99.99, जत्सय जरीवाला ने 99.99 परसेंटाइल के साथ केमिस्ट्री chemistry में 100 परसेंटाइल और भूमिन हिरपारा ने 99.97 परसेंटाइल के साथ फिजिक्स Physics में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। साथ सूरत के कई विद्यार्थी इस परीक्षा में 90 से 99 परसेंटाइल हासिल करने में सफल हुए हैं।

- मॉक टेस्ट को मुख्य टेस्ट समझे :
ऊंचे अंक हासिल करने के लिए सभी प्रश्नपत्र सुलझाए साथ ही मॉक टेस्ट को भी गंभीरता से लिया। मॉक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने से ही मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक मिले।
- निश्चय अग्रवाल, 99.99 परसेंटाइल
- समय पत्रक बनाकर की तैयारी :
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू की थी। सही समय पत्रक बनाकर तैयारी करने से मेरिट में ऊपर स्थान हासिल हो पाया है।
- जत्सय जरीवाला, 99.99 परसेंटाइल