22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत में झमाझम, वराछा-रांदेर में ढाई इंच बारिश

मानसून की दस्तक के बाद रविवार को लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश ने सूरत शहर में माहौल खुशनुमा कर दिया। सबसे अधिक ढाई इंच...

3 min read
Google source verification
Jhajjham in Surat, 2.5-inch rain in Varachha-Rander

Jhajjham in Surat, 2.5-inch rain in Varachha-Rander

सूरत।मानसून की दस्तक के बाद रविवार को लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश ने सूरत शहर में माहौल खुशनुमा कर दिया। सबसे अधिक ढाई इंच बारिश वराछा और रांदेर जोन में दर्ज की गई, जबिक उधना जोन सूखा रहा। सेंट्रल जोन में दो इंच बारिश से सडक़ों पर पानी भर गया। रविवार की छुट्टी पर लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। शाम को सैर-सपाटे वाले स्थलों पर खासी भीड़ रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

सूरत में कई दिनों की तेज गर्मी और उमस के बाद शनिवार सुबह मौसम अचानक बदला था, जब तेज बौछारों के साथ मानसून ने अपने आगमन की मुनादी कर दी थी। शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जो रविवार तडक़े झमाझम बरसे। सुबह जब शहर जागा तो चारों तरफ रिमझिम की झड़ी लगी हुई थी। सुबह आठ बजे बारिश कुछ देर के लिए थमी। बाद में फिर तेज बौछारों का दौर शुरू हो गया, जो साढ़े दस बजे तक जारी रहा। सूरत मनपा के फ्लड कंट्रोल विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में सूरत में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। रविवार तडक़े से सुबह ग्यारह बजे तक शहर के वराछा, रांदेर, कोट क्षेत्र, कतारगाम, अठवा और लिंबायत जोन में अच्छी बारिश हुई।

उधना जोन के अलावा सभी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के कारण कोट क्षेत्र, वराछा और कतारगाम क्षेत्र में सडक़ों पर पानी भर गया। लगातार दूसरे दिन अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। रविवार की छुट्टी पर कई लोग बारिश में परिवार के साथ घूमने गौरवपथ और डूमस की ओर निकल पड़े। हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। बीच में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।

एनडीआरएफ की टीम को किया सतर्क

मौसम विभाग की तरफ से अगले 48 घंटे में दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। राज्य सरकार की ओर से सौराष्ट्र, अहमदाबाद और सूरत में एनडीआरएफ की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। सूरत में एनडीआरएफ की एक टीम स्टैण्डबाय रखी गई है।

बेटी को जन्म देने पर घर से निकाल दिया

वेसू वीआइपी रोड क्षेत्र में एक विवाहिता ने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की शिकायत पर उमरा पुलिस ने पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ प्रताडऩा तथा दहेज प्रतिबंधक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मुंबई निवासी माया की शादी वर्ष 2010 में वेसू सोहम हाइट्स निवासी गौतम करशन पुरोहित के साथ हुई थी। उनके यहां पहले पुत्र सिद्घार्थ और बाद में पुत्री शौर्या का जन्म हुआ। वर्ष 2017 में सिद्घार्थ की मौत के बाद परिजन माया को अभागी कहते हुए प्रताडि़त करने लगे। उसने 27 अप्रेल, 2017 को बेटी को जन्म दिया तो पति गौतम, ससुर करनस पुरोहित, सास जमुबेन और ननद भक्ति की प्रताडऩा बढ़ गई। गौतम उसे पीहर मुंबई छोड़ आया। पुत्री के भविष्य को ध्यान में रख कर माया का पिता शनिवार को उसे ससुराल छोडऩे आया तो ससुराल वालों उसे घर में नहीं घुसने दिया। माया ने उमरा थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर से मोबाइल पार

भटार रोड क्षेत्र के एक फ्लैट में घुसकर कोई मोबाइल फोन चुरा ले गया। चोरी गए मोबाइल फोन की कीमत ३० हजार रुपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक चोरी रुपाली नहर चैतन्य अपार्टमेंट निवासी व्यापारी सचिन राजेन्द्र मौवाला (33) के घर में १६ जून की सुबह हुई, लेकिन खटोदरा थाने में प्राथमिकी शनिवार को दर्ज करवाई गई।