
overflow juj dam
वांसदा. तहसील के लिए जीवनरेखा साबित हो चुके जूज डेम के ओवरफ्लो होने से किसानों में खुशी छाई है। बुधवार सुबह पांच बजे 15 सेमी से ओवरफ्लो हुआ। इसके बाद किसानों ने डेम के पानी की पूजा भी की। हालांकि डेम क्षेत्र के 24 गांवों के लिए हाइअलर्ट भी घोषित किया गया है।
कई दिनों से मूसलाधार बरसात होने से क्षेत्र जलमग्न हो गया। जूज डेम की सतह 167.55 मीटर को पार कर ओवरफ्लो हो गया। जबकि केलिया डेम 112 मीटर तक पहुंच गया है। इसकी 113.40 मीटर ओवरफ्लो होने की सपाटी है। डेम में 84 प्रतिशत पानी जमा हो गया है। बरसात जारी रहने पर दो दिन में यह भी ओवरफ्लो हो सकता है। जूज डेम ओवरफ्लो होने पर मनपुर के किसान संजय बिरारी, जूज के सरपंच भायकु और वांसदा के डिप्टी सरपंच धर्मेन्द्र सोलंकी समेत पियत मंडली के सदस्यों ने जल की पूजा की और श्रीफल चढ़ाया।
जूज डेम के ओवरफ्लो होने पर तहसील के 24 गांवों में अलर्ट जारी करते हुए नदी के पट में न जाने की सलाह दी गई है। इसमें वांसदा, जूज, खड़किया, नवानगर, वासिया तालाब, रानी फलिया, नानी भामटी, मोटी वालझर, सिगाड़, रुपवेल चापलधारा, राजपुर, प्रताप नगर एवं चिखली के दोणजा, हरणगाम, चिखली, खूंध, घेटकी, एवं गणदेवी तहसील के उड़ास, लुहार फलिया, वाणिया फलिया समेत अन्य गांव शामिल हैं।
Published on:
31 Jul 2019 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
