15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MANSOON NEWS: जूज डेम ओवरफ्लो, खुश हुए किसान

वांसदा तहसील के लिए बांध है जीवनदायकडेम क्षेत्र के 24 गांवों के लिए हाइअलर्ट भी घोषित

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jul 31, 2019

patrika

overflow juj dam


वांसदा. तहसील के लिए जीवनरेखा साबित हो चुके जूज डेम के ओवरफ्लो होने से किसानों में खुशी छाई है। बुधवार सुबह पांच बजे 15 सेमी से ओवरफ्लो हुआ। इसके बाद किसानों ने डेम के पानी की पूजा भी की। हालांकि डेम क्षेत्र के 24 गांवों के लिए हाइअलर्ट भी घोषित किया गया है।
कई दिनों से मूसलाधार बरसात होने से क्षेत्र जलमग्न हो गया। जूज डेम की सतह 167.55 मीटर को पार कर ओवरफ्लो हो गया। जबकि केलिया डेम 112 मीटर तक पहुंच गया है। इसकी 113.40 मीटर ओवरफ्लो होने की सपाटी है। डेम में 84 प्रतिशत पानी जमा हो गया है। बरसात जारी रहने पर दो दिन में यह भी ओवरफ्लो हो सकता है। जूज डेम ओवरफ्लो होने पर मनपुर के किसान संजय बिरारी, जूज के सरपंच भायकु और वांसदा के डिप्टी सरपंच धर्मेन्द्र सोलंकी समेत पियत मंडली के सदस्यों ने जल की पूजा की और श्रीफल चढ़ाया।
जूज डेम के ओवरफ्लो होने पर तहसील के 24 गांवों में अलर्ट जारी करते हुए नदी के पट में न जाने की सलाह दी गई है। इसमें वांसदा, जूज, खड़किया, नवानगर, वासिया तालाब, रानी फलिया, नानी भामटी, मोटी वालझर, सिगाड़, रुपवेल चापलधारा, राजपुर, प्रताप नगर एवं चिखली के दोणजा, हरणगाम, चिखली, खूंध, घेटकी, एवं गणदेवी तहसील के उड़ास, लुहार फलिया, वाणिया फलिया समेत अन्य गांव शामिल हैं।