
khatu shyam
सिलवासा. शहर में सोमवार की रात लखदातार खाटू नरेश के नाम रही। श्याम परिवार की ओर से आदिवासी भवन में आयोजित तीन बाणधारी के दरबार में श्रद्धालुओं ने धोक लगाई एवं ज्योत लाभ लिया। फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर आयोजित भजन-कीर्तन में श्रद्धालुओं ने बाबा की अलौकिक झांकी, दर्शन व ज्योत का लाभ लिया। जागरण में मुंबई से आए प्रेम बियाला व उसकी टीम ने श्रोताओं के मनपंसद भजन सुनाए।
शीश के दानी की भव्य झांकी का दर्शन करने कांग्रेस प्रमुख मोहनभाई डेलकर एवं कांग्रेस के अन्य नेता भी पहुंचे। भजनों की शुरुआत में ही गायक बियाला ने राजस्थानी में भजन गाकर श्रोताओं में भक्तिरस बिखेर दिया। कीर्तन की है रात, जावण दे खाटू श्याम, लीले घोड़े पर सवार, मेरे खाटू श्याम, खाटू वाले शीश के दानी, मोरपंख की झंडी आदि राजस्थानी भजनों से श्रोताओं को खूब रिझाया। सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया, हो रही जय जयकार, राधा का भी श्याम, खाटू नगरी में बसे मेरे श्याम आदि भजनों से आदिवासी भवन खाटू नगरी बन गया। भजनों का आनंद लेने सिलवासा, आमली के अलावा मसाट, दादरा, नरोली तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति और व्यवसायी भी पहुंचे।
दाल चूरमा का भोग लगाया
मंगलवार को फाल्गुन शुक्ल द्वादशी पर भक्तों ने खाटू श्याम को दाल चूरमा का भोग लगाया। सोसायटियों में लखदातार की प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनाकर पूजा की। बाबा की पूजा करके सुख वैभव का आशीर्वाद मांगा। कई श्रद्धालु प्रसाद लेकर राजस्थान खाटू गए हैं।
राजस्थानी गायकों के भजनों पर झूमे
लिखमीदासजी युवा ग्रुप सिलवासा द्वारा आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकार मोइनुद्दीन मनचला के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। आमली गायत्री मैदान में आयोजित भजन संध्या में मोइनुदीन मनचला के अलावा छगन माली, सोनू सिसोदिया, राजस्थानी फिल्म कलाकार सोनल रायका, नृत्यांगना गुडिय़ा, सोलंकी, एंकर कोहिनूर राजू माली, कॉमेडी कलाकार अरविंद और विनोद गोमती ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। भजन कीर्तन रात 9 बजे आरम्भ हुए।
दानदाताओं ने की 4 लाख 51 हजार की राशि भेंट
कार्यक्रम के दौरान गोसेवा व अनाथ बच्चों के लिए दानदाताओं ने 4 लाख 51 हजार की राशि भेंट की। राजस्थान से आए कलाकार मोइनुदीन मनचला, छगन माली, सोनू सिसोदिया ने भजनों और राजस्थानी फिल्म कलाकार सोनल रायका, नृत्यांगना गुडिय़ा सोलंकी ने लोककला व नृत्यों से दर्शकों का मंनोरजन किया। भजनों के दौरान कलाकारों ने लिखमीदास महाराज के चमत्कारों का बखान किया। सोनू सिसोदिया ने राजस्थानी भजन एवं दृष्टांत सुनाए। एंकर कोहिनूर राजू माली, कॉमेडी कलाकार अरविंद और विनोद गोमती ने अपनी कला से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। मोइनुद्दीन मनचला ने म्हानै घोड़लियो मंगाई दे, म्हारै आंगणे पधारो सा आदि राजस्थानी भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों को मोहित किया। अरविंद और विनोद ने अपनी कलाओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

Published on:
27 Feb 2018 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
