
Kataragam builder hanging in office
सूरत।कतारगाम क्षेत्र के एक बिल्डर ने शनिवार दोपहर को अपने ऑफिस में ही फांसी लगा ली। घटना को लेकर रियल एस्टेट क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। बिल्डर ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में कर्ज बढऩे से परेशान होने का जिक्र किया है। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक मृतक बिल्डर का नाम नागजी धामेलिया था। मूलत: भावनगर जिले की उमराला तहसील के पिपरालीगांव तथा यहां कतारगाम आंबा तलावडी की रॉयल पार्क सोसायटी निवासी नागजी धामेलिया सिविल इंजीनियर थे और लंबे समय से वह नेस्ट बिल्डकॉन और पार्थ कंट्रक्शन के नाम से व्यवसाय करते थे। कतारगाम धोलकिया गार्डन के पास पटेल पार्क कॉम्प्लेक्स में उनका ऑफिस है। शनिवार दोपहर ऑफिस बॉय खाना खाने निकला, इसके बाद नागजी ने फांसी लगा ली। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ऑफिस बॉय लौटा तो उसने नागजी को फंदे पर लटका पाया। उसने नागजी के परिजन और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और परिचित लोग मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को ड्रॉअर से सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में नागजी ने उसके सिर पर काफी कर्ज हो गया है और वह यह बात किसी को नहीं बता सकता, इसलिए आत्महत्या करने का जिक्र किया है। नागजी धामेलिया की आत्महत्या की खबर फैलने के बाद बिल्डर लॉबी में हडक़ंप मच गया है। घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्वाइन फ्लू के नए आठ मरीज और आए सामने
शहर में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से स्वाइन फ्लू के नए आठ पॉजिटिव मरीज सामने आए हंै। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। नए आठ मरीजों के साथ स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 41 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों में बेगमपुरा क्षेत्र निवासी दस महीने का बच्चा, डूंभाल क्षेत्र निवासी 70 साल की वृद्ध, गोड़ादरा क्षेत्र की 38 वर्षीय महिला, वेड रोड निवासी 19 वर्षीय युवक, सिंगणपोर चार रास्ता निवासी 14 वर्षीय किशोरी, भेस्तान निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, रांदेर निवासी 62 वर्षीय वृद्धा और पालनपोर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध शामिल है। सभी स्वाइन फ्लू के लक्षणों के साथ अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। शनिवार को सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
नए आठ मरीजों के साथ जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 41 हो गई है। इनमें से 17 मरीज अब भी अस्पतालों में भर्ती है।
Published on:
17 Oct 2018 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
