16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ केजरीवाल ने सूरत में हीरे घिसे, हीरा कारीगर-व्यापारियों से किया संवाद

हीरा उद्योग से जुड़ी सभी समस्याएं हल करने का किया वादा

2 min read
Google source verification
Surat/ केजरीवाल ने सूरत में हीरे घिसे, हीरा कारीगर-व्यापारियों से किया संवाद

Surat/ केजरीवाल ने सूरत में हीरे घिसे, हीरा कारीगर-व्यापारियों से किया संवाद

सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन से सूरत में हैं। रविवार को कपड़ा व्यापारियों से संवाद के बाद सोमवार को केजरीवाल ने हीरा व्यापारी और कारीगरों से संवाद किया। इससे पहले केजरीवाल एक हीरा कारखाने में पहुंचे और अंगूर हाथों में लेकर हीरे घिसाई पर हाथ आजमाया।

वराछा के मीनी बाजार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हीरा व्यापारी और कारीगर उपस्थित थे। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के समक्ष समस्याएं बयां की। केजरीवाल ने हीरा उद्योग से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। हीरा व्यापारी - कारीगरों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कपड़ा उद्योग की तरह हीरा उद्योग में पेमेंट फंसने और पार्टी पलायन की सबसे बड़ी समस्या है। एक्सपोर्ट से जुड़े कामों के लिए भी हीरा व्यापारी को सरकारी विभागों के धक्के खाने पड़ते हैं। हीरा कारीगरों से प्रोफेशनल टैक्स वसूला जाता है। कारीगरों के लिए बीमा की कोई व्यवस्था नहीं है। भाजपा सरकार से व्यापारी और कारीगरों के यूनियन कई पार इसके लिए आवाज उठा चुके हैं, लेकिन सरकार ने आवाज नहीं सुनी। अब राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, तब सरकार बनने पर पेमेंट सुरक्षा के लिए कानून लाया जाएगा। वहीं, हीरा व्यापारी से लेकर कारीगरों की सालों से जो मांगे हैं उनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।

गोपाल, अल्पेश और इसुदान भारी लीड से जीत रहे हैं

सूरत. चुनाव से पहले लिखित में भविष्यवाणी करने को लेकर चर्चा में रहने वाले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को फिर एक बार विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने कोरे कागज पर लिखकर दिया कि गोपाल इटालिया, इसुदान गढ़वी और अल्पेश कथीरिया भारी मार्जिंन से जीत रहे हैं।


अंतिम दौर के प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल दो दिनों से सूरत में हैं। रविवार को प्रेसवार्ता कर भविष्यवाणी की थी कि गुजरात की जनता इस बार परिवर्तन के साथ है और राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। वहीं, सोमवार को केजरीवाल ने फिर एक बार प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत पर भविष्यवाणी की। मीडिया को उन्होंने लिखकर दिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कतारगाम सीट से, अल्पेश कथीरिया वराछा सीट से और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा इसुदान गढ़वी भारी मार्जिन के साथ जीत रहे हैं।