18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर : अहमदाबाद से चलेंगी दो गणपति स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से मडगांव और थिविम के लिए दो गणपति विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। गणपति पूजा के दौरान विशेष...

2 min read
Google source verification
Two Ganapati special trains to leave from Ahmedabad

Two Ganapati special trains to leave from Ahmedabad

सूरत।पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से मडगांव और थिविम के लिए दो गणपति विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। गणपति पूजा के दौरान विशेष भीड़ होने के कारण पश्चिम रेलवे ने यह व्यवस्था की है। यात्री इसमें 20 जुलाई से बुकिंग करवा सकेंगे। मुम्बई से भी चार विशेष ट्रेनें शुरू की गई हंै।

पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए गणेश उत्सव के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छह गणपति विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन विशेष ट्रेनों के किराए विशेष शुल्क के साथ देय होंगे। ट्रेन सं. 09416 अहमदाबाद-मडगांव साप्ताहिक विशेष ट्रेन अहमदाबाद से ११ और १८ सितम्बर, मंगलवार को सुबह 9.30 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम ४.25 बजे वसई रोड पहुंचेगी और अगले दिन बुधवार को सुबह 9.10 बजे मडगांव पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09415 मडगांव-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन मडगांव से १२ और १९ सितम्बर, बुधवार को शाम ६ बजे रवाना होकर गुरुवार को सुबह 9.00 बजे वसई रोड पहुंचेगी और उसी दिन गुरुवार को शाम ४.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, मडूरे और थिविम स्टेशनों पर ठहरेगी। दूसरी ट्रेन सं. 09418 अहमदाबाद-थिविम साप्ताहिक विशेष ट्रेन अहमदाबाद से ७, १४, २१ सितम्बर, शुक्रवार को शाम ४.15 बजे रवाना होकर शनिवार को रात 1.10 बजे वसई रोड पहुंचेगी और उसी दिन शनिवार को शाम ४ बजे थिविम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09417 थिविम-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन थिविम से ८, १५, २२ सितम्बर, शनिवार को शाम ४.30 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 8.05 बजे वसई रोड पहुंचेगी और उसी दिन रविवार को शाम ४.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।


यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकवली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड एवं मडूरे स्टेशनों पर ठहरेगी। दोनों ही ट्रेन में एसी द्वितीय टियर, एसी तृतीय टियर, द्वितीय श्रेणी शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। दोनों ट्रेन में बुकिंग 20 जुलाई से शुरू होगी।

मणीनगर स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव की मांग

सूरत, मुम्बई और इंदौर से अहमदाबाद जाने वाली चार ट्रेनों के ठहराव की मांग मणीनगर स्टेशन के लिए की गई है। पूर्व यात्री सेवा समिति के सदस्य ने मुम्बई रेल मंडल तथा पश्चिम रेलवे जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन की प्रति सौंपी है। अहमदाबाद से एक स्टेशन पहले मणीनगर और दूसरी तरफ साबरमती स्टेशन आता है।

साबरमती स्टेशन पर राजधानी समेत अन्य ट्रेनों के स्टोपेज होने के कारण यहां आसपास रहने वाले लोगों को बहुत राहत मिलती है। वहीं, मणीनगर स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के स्टोपेज नहीं होने से आसपास रहने वाले लोगों को ट्रेन में चढऩे के लिए कालूपुर जाना होता है। मुम्बई, सूरत, इंदौर से राजकोट-जामनगर की ओर जाने वाली चार ट्रेनों के ठहराव मणीनगर स्टेशन पर देने की मांग की गई है।

पूर्व यात्री सेवा समिति सदस्य राकेश शाह ने २२९५९ और २२९६१ बान्द्रा टर्मिनस-सूरत-जामनगर इंटरसिटी, मुम्बई से सूरत होकर अहमदाबाद जाने वाली एसी डबल डेकर तथा इंदौर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली १९३१० शांति एक्सप्रेस को मणीनगर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद स्टेशन पर कई बार प्लेटफार्म खाली नहीं होने पर ट्रेन को मणीनगर में रोका जाता है। अहमदाबाद पहुंचने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नं. 6-7 पर रोका जाता है। स्टेशन से बाहर निकलने के लिए सीढिय़ां चढऩी होती है जिससे सीनियर सिटीजन, महिलाओं व बच्चों को परेशानी होती है।