27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : खैरगांव की घटना एक सिग्नल के समान – गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी

- प्रेम नाम के शब्द को बदनाम करने वालों पर भविष्य में इससे भी कड़ी कार्रवाई होगी

less than 1 minute read
Google source verification
surat news : खैरगांव की घटना एक सिग्नल के समान - गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी

surat news : खैरगांव की घटना एक सिग्नल के समान - गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी

सूरत. खैरगांव की घटना प्रेम नाम के शब्द को बदनाम करने वालों के सिग्नल के समान है। ऐसे लोग समाज के लिए दूषण के समान है। खैरगांव में पुलिस ने ऐेसे ही शख्स को सामाजिक स्तर पर सबक सिखाया हैं। किसी जाती विशेष नहीं बल्कि सर्व समाज के लोगों ने इसका स्वागत किया हैं।

कानूनी तौर पर उसे और भी गंभीरता से सबक सिखाया जाएगा। यह बात गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे गुनहगारों पर भविष्य में इससे भी कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि वे समाज में दुबारा कभी सिर उठा कर नहीं चल सकें।

गौरतलब है कि नवसारी जिले के खैरगांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसका अपहरण किया था। उसके बाद लव जेहाद के आरोपों से बचने के लिए अपने यहां काम करने वाले मित्र से उसका विवाह करवाया था।

विवाह के बावजूद उसे अपने ही घर में रख कर उससे बलात्कार करता था। पीडि़ता के परिजनों के जरिए मामला संघवी के संज्ञान पर वे पीडि़ता से मिले थे। पीडि़ता की शिकायत पर खैरगांव पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने उससे माफी मंगवाते हुए पूरे खैरगांव में उसका जुलूस भी निकाला था। बाद में उसके मित्र को भी गिरफ्तार किया था।