22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारडोली मे किसान कल्याण महोत्सव शुरू

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के तहत खेडुत तालीम केंद्र बारडोली मे जिला स्तर के किसान कल्याण महोत्सव 2018 की शुरुआत...

2 min read
Google source verification
Kisan Kalyan Festival commences in Bardoli

Kisan Kalyan Festival commences in Bardoli

बारडोली।केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के तहत खेडुत तालीम केंद्र बारडोली मे जिला स्तर के किसान कल्याण महोत्सव 2018 की शुरुआत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत अन्य नेताओं ने की।

समारोह में वाघाणी ने कहा कि कृषि उत्पादन खर्च में कटौती हो और पैदावार दोगुनी हो, इसके लिए किसानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। साल 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी हो, इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा विभिन्न कृषि से जुड़ी योजनाए अमल मे लाई जा रही है। देश की बढ़ रही आबादी की जरूरते पूरी करने के लिए फसल उत्पादन मे बढ़ोतरी करनी जरूरी है।

जिले मे एक हजार करोड़ के खर्च से पिछले पांच साल मे कैनाल का नवीनीकरण, 550 करोड़ रुपए की लागत से उद्वहन सिंचाई योजना और 450 करोड़ की लागत से करजण डेम आधारित सिंचाई योजना जैसी कई योजनाओं के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है । उन्होंने सभी को पानी का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग कर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सुजलाम सुफलाम जल अभियान से जुडऩे का आह्वान किया। सूरत जिला पंचायत प्रमुख सुरेश पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने पशुओं के कल्याण के लिए भी कई योजनाए शुरू की है।

जिसमे पशुओ के दांत, मोतिया बिन्द के ऑपरेशन, हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर रामपुरा के प्रगतिशील किसान अतुल पटेल ने मिर्ची की खेती के अनुभव को लोगों के समक्ष रखा।

कंपनी में इंजीनियर को लगा करंट

वापी के सेकन्ड फेज स्थित अमरज्योत केमिकल कंपनी में ट्रांसफार्मर में कार्य के दौरान करंट लगने से इंजीनियर झुलस गया। उसे हरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी में करीब तीन माह पहले काम पर लगा इलेक्ट्रिक इंजीनियर चिराग कंपनी में लगे ट्रांसफार्मर में काम कर रहा था। इस दौरान खुले तार से उसका हाथ छू गया और करंट का झटका लगने के बाद वह दूर जा गिरा। घटना में झुलसे चिराग को तुरंत हरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत सुधार पर बताई गई है। जीआईडीसी पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है। वहीं एक अन्य घटना में सरीगाम स्थित मैक्लॉयड फार्मा में गणेश राजभर ड्यूटी पर था। इस दौरान वह काम के दौरान ऊपर से गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगी है।