
जानिए क्या हुआ कि मच गई नवसारी बस डिपो में अफरा-तफरी
नवसारी. नवसारी एसटी डिपो में खड़ी एक बस अचानक चलने लगी और डिपो के प्रवेश द्वार पर खड़े ऑटो रिक्शा से टकरा गई। इस हादसे में वहां फल बेच रही एक बुजुर्ग महिला की जान बाल-बाल बची।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे नवसारी कृष्णपुर बस प्लेटफार्म संख्या दो के पास खड़ी कर चालक हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था। इसके कारण बस धीरे-धीरे डिपो के मुख्य दरवाजे की ओर बढऩे लगी और दीवार के पास फल बेच रही बुजुर्ग महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान उसकी फलों की टोकरी बस की चपेट में आ गई। बाद में बस वहां खड़े ऑटो रिक्शा से टकरा गई। इस दौरान रिक्शा में बैठने जा रहे लोग भाग खड़े हुए। इस घटना से बस डिपो परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। डिपो कर्मचारी मौके पर दौड़ पड़े थे। बाद में मैकेनिक बुलाकर बस को वर्कशॉप में ले जाया गया। बाद में रिक्शा चालक एवं बुजुर्ग महिला ने डिपो प्रबंधन से इसकी शिकायत की। बाद में दोनों पक्षों से सुलह होने के कारण किसी ने पुलिस में फरियाद नहीं दर्ज करवाई।
नहाते समय तालाब में डूबा किशोर
नवसारी. नवसारी के गौरीशंकर मोहल्ला निवासी एक किशोर हांसापोर गांव के पास तालाब में नहाते समय डूब गया। बताया गया है कि 14 वर्षीय अभय उर्फ आयुष चंद्रकांत जोशी सोमवार दोपहर घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर अपने दोस्त के साथ हांसापोर गांव के पास गया था। वहां से अपने दोस्त के साथ वह गांव के तालाब में नहाने चला गया। जहां तालाब में नहाते समय वह डूब गया। उसे बचाने के लिए उसके दोस्त ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसकी सूचना पर अभय के परिजन समेत अन्य लोग वहां पहुंचे। तब तक तालाब के पानी में अभय लापता हो गया था। उसे ढूंढने के लिए नवसारी नपा के दमकल कर्मियों की सहायता ली गई। देर रात तक उसका शव नहीं मिला था। दूसरे दिन मंगलवार को शव पानी पर तैरता दिखा, जिसे निकालकर बाद में सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। विजलपोर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है। मृतक विधवा मां का एकमात्र सहारा था। उसकी मौत से परिवार समेत गांव में शोक का माहौल है।
Published on:
28 May 2019 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
