
Education News; जानिए कहां 11 प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की तैयारी
खेरगाम. खेरगाम तहसील की करीब 11 सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी है। इससे वहां पढऩे वाले 233 विद्यार्थियों का भविष्य संकट में पड़ सकता है। खेरगाम तहसील में करीब 52 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें 246 शिक्षक कार्यरत हैं। खेरगाम तहसील बनने के पांच साल बाद भी शिक्षा विभाग का कार्यालय एवं अधिकारी की व्यवस्था नहीं हुई है।
एक विद्यालय के प्रिन्सिपल को ही इंचार्ज टीपीओ नियुक्त कर काम चलाया जा रहा है। तहसील की ११ प्राथमिक स्कूलों में 30 से कम संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन सभी स्कूलों को बंद कर इनके विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नजदीक के विद्यालयों में शामिल करने की दरख्वास्त की गई है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इन 11 विद्यालयों में से 9 में कक्षा एक से पांच तक व दो विद्यालयों में 6 से आठवीं तक की कक्षा चल रही है। जिन विद्यालयों को बंद करने की आशंका है,उनमें कावला खडक़, सरसीया मोहल्ला, वेन मोहल्ला, सवाल मोहल्ला, बावडी मोहल्ला आदि शामिल हैं। इनके पुराने जर्जर भवन को तोडक़र 15 लाख से ज्यादा का खर्च कर नए भवनों का निर्माण किया गया था जो अब बंद कर दी जाएंगी। इन विद्यालयों से नो आब्जेक्शन लिखित में मांगा गया है, लेकिन अभी तक किसी ने मंजूरी नहीं दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि गुजरात सरकार प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा दे रही है। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के बजाय गरीब आदिवासी बालकों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बने भवनों का उपयोग किस तरह से होगा, अभी यह पता नहीं चला है।
Must Read Related News;
Published on:
16 Nov 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
