
जानें किसलिए नर्मदा नदी मेंं जाना लोगों की जान पर पड़ रहा भारी?
झगडिया(भरुच). भरुच जिले की झगडिया तहसील के लीमोदरा गांव में रविवार की शाम को एक पशुपालक को मगर ने नदी में खींच लिया। पशुपालक की मौत से गांव में सनसनी मच गई।
जानकारी के अनुसार झगडिया तहसील के लीमोदरा गांव के रबारी फलिया में रहने वाले रामजी मानसंग रबारी पशुपालन करता था। रविवार को वह पशुओ को चराने के लिए लाडवावड इलाके में नर्मदा नदी किनारे गया था। इसी दौरान एक मगरमच्छ ने रामजी पर हमला कर पानी में खींच लिया। रामजी के शोर मचाने पर वहां पहुंचे लेकिन कुछ कर नहीं पाए। बाद में स्थानीय तैराकों ने उसका शव नदी से बाहर निकाला।
मगर पहले भी कर चुका है युवक पर हमला
दस माह पहले झगडिया तहसील के राजपारडी गांव में रहने वाला दिनेश बसावा को भी मगर न ेपानी में खींच लिया था। दिनेश नर्मदा नदी में मछली पकडऩे के लिए पुराने पोरा गांव के पास गया था। तीन दिन बाद उसका क्षत विक्षत शव नदी में तैरता पाया गया था।
भरुच-अंकलेश्वर के बीच मगरों का डेरा
भरुच व अंकलेश्वर के बीच रेलवे लाइन के बगल में वर्तमान में अरण्य वन बनाया जा रहा है। रेलवे लाइन व हाइवे के बीच गहरा नाला होने से यहां वर्षभर पानी भरा रहता है। पिछले दो दिन से छापरा पाटिया के पास स्थित भूतमामा की डेरी के पास पानी से बाहर निकलकर एक मगर टहलता मिला था।
Published on:
23 Aug 2021 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
