
कोविड केयर सेंटर मरीजों को मिलेगी राहत-पाटिल
सूरत. कोविड-19 के मरीजों को तत्काल प्रभाव से चिकित्सा सेवा मुहैया हो, इसके लिए सूरत शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सेवाभावी समाज व संगठनों की ओर से कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे है। इसी कड़ी में हजीरा में रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर से कोरोना मरीजों को चिकित्सा सुविधा में राहत मिलेगी। यह बात शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिलने कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन मौके पर कही। इस दौरान सांसद दर्शना जरदोष, विधायक झंखना पटेल, मुकेश पटेल, एपीएमसी वाइस चेयरमैन संदीप देसाई, जयेश गज्जर आदि के अलावा रिलायंस फाउंडेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन मौके पर सांसद दर्शना जरदोष, विधायक झंखना पटेल आदि ने भी संबोधन किया। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सांसद सीआर पाटिल शुक्रवार को पहली बार नवसारी पहुंचे और यहां पर भाजपा कार्यालय में पार्टी इकाई की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पाटिल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिले के भाजपा कार्यकर्ता हर कार्य की चुनौती को पूरा करने में सक्षम है लेकिन, वक्त आधुनिक तकनीक का है और ऐसे में सभी को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहकर पार्टी हित में कार्य करना चाहिए। स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक पीयुष देसाई, नरेश पटेल, आरसी पटेल, पूर्व मंत्री मंगु पटेल आदि मौजूद थे।
Published on:
31 Jul 2020 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
