13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात की कृतिका वाघेला ने जीता कांस्य पदक

इनडोर स्टेडियम में रविवार को जूनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन महिला फ्री स्टाइल मुकाबलों में गुजरात की कृतिका वाघेला ने पहला...

2 min read
Google source verification
Kritika Vaghela of Gujarat won bronze medal

Kritika Vaghela of Gujarat won bronze medal

सूरत।इनडोर स्टेडियम में रविवार को जूनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन महिला फ्री स्टाइल मुकाबलों में गुजरात की कृतिका वाघेला ने पहला कांस्य पदक जीता। अहमदाबाद के निकट धोलका की रहने वाली कृतिका ने ५७ किलोग्राम वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। महिला फ्री स्टाइल में हरियाणा, दिल्ली और सर्विसेज का दबदबा कायम रहा। महिला फ्री स्टाइल में २३ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की करीब २५० महिला खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। सोमवार को पुरुषों के फ्री स्टाइल मुकाबले होंगे। इसमें गुजरात के युवा पहलवान दाव-पेंच आजमाएंगे। सूरत में पहली बार आयोजित जूनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप में देश के २३ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के ७७४ महिला और पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

राजस्थान को भी कांस्य

महिला फ्री स्टाइल में राजस्थान को एक कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। राजस्थान महिला टीम के कोच सौरभसिंह ने बताया इस वर्ग में दस खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। तीन खिलाड़ी मैडल के मुकाबले तक पहुंचीं। ५९ किलोग्राम वर्ग में अजमेर की सुप्रिया पारीक कांस्य पदक जीतने में सफल रही।

कपड़ा व्यापारी से 15.12 लाख रुपए की धोखाधड़ी

नाना वराछा के व्यापारी से 15.12 लाख रुपए का कपड़ा उधार लेकर रुपए नहीं चुकाने के आरोप में पिता-पुत्र समेत चार जनों के खिलाफ एक कपड़ा व्यापारी ने वराछा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस के मुताबिक नाना वराछा चीकूवाड़ी की सरिता सागर सोसायटी निवासी आशीष गणेश धामेलिया एम्ब्रॉयडरी और धुपियन के कपड़े का व्यापार करता है। वर्ष 2014 में योगीचौक की तुलसी दर्शन सोसायटी निवासी पिता-पुत्र जिगर माधा गोटी, दीक्षित माधा गोटी, माधा जाधव गोटी तथा रामदेवर रॉ-हाउस निवासी मुकेश बाबूभा धामेलिया उसके संपर्क में आए। चारों ने खुद को बड़ा व्यापारी बताया और 23 अप्रेल, 2014 से अब तक 15.12 लाख रुपए का माल उधार खरीदा। जब पेमेंट की बारी आई तो चारों मुकर गए। आशीष ने शनिवार को पिता-पुत्रों समेत चारों जनों के खिलाफ वराछा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।