21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरपोर्ट के विकास के लिए मिले जमीन

वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट ग्रुप सूरत ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा खत, अंतरराष्ट्रीय उड़ान योजना के तहत सूरत से भी कनेक्टिविटी की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Sep 01, 2021

एयरपोर्ट के विकास के लिए मिले जमीन

एयरपोर्ट के विकास के लिए मिले जमीन

सूरत. एयरपोर्ट के एक्सपेंशन के लिए वर्तमान जगह अब कम पडऩे लगी है। एक और रनवे का प्रस्ताव भी इसी वजह से सिरे नहीं चढ़ रहा। इसके साथ ही वैश्विक पटल पर सूरत से कारोबार बढऩे के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की जरूरत भी लंबे समय से महसूस की जा रही है। वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट ग्रुप सूरत ने नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर एयरपोर्ट विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन दिलाने और अंतरराष्ट्रीय उड़ान योजना के तहत दुनिया के दूसरे शहरों से सूरत को कनेक्टिविटी दिलाने की मांग की है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को परिपत्र जारी कर एयरपोर्ट के विकास के लिए जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया है। सूरत एयरपोर्ट के विकास के लिए 96 हेक्टेयर और एक और रनवे के लिए 2100 हेक्टेयर जमीन की मांग की गई है। वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट ग्रुप सूरत ने सिंधिया को पत्र लिखकर बताया है कि सूरत एयरपोर्ट के पास खाजोद में 2100 हेक्टेयर जगह मिल सकती है। यहां फुल लेंथ रनवे का निर्माण कराने के साथ ही इसे सूरत एयरपोर्ट से जोड़ा जा सकता है।

इसके अलावा निकट भविष्य में इंटरनेशनल उड़ान योजना शुरू होने जा रही है। इस योजना से टियर 2 शहर को लाभ होगा। वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट ग्रुप सूरत ने सिंधिया को लिखे पत्र में इस योजना का उल्लेख करते हुए सूरत से लंदन, बैंकॉक, दुबई और सिंगापुर को जोडऩे की मांग की है। गौरतलब है कि एविएशन मंत्रालय ने भुवनेश्वर, पुणे, कोयम्बटूर से उड़ान के लिए राज्य सरकारों को वीजीएफ का प्रस्ताव भी भेजा है।