18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Protest ; वकीलों ने लाल पट्टी पहन जताया विरोध

दिल्ली में वकील-पुलिस हिंसा का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Protest ; वकीलों ने लाल पट्टी पहन जताया विरोध

Protest ; वकीलों ने लाल पट्टी पहन जताया विरोध

सूरत. दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर बुधवार को सूरत जिला न्यायालय में वकीलों ने लाल पट्टी पहन कर विरोध जताया। उन्होंने मांग की कि वकीलों पर लाठीचार्ज और गोलीबारी करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बुधवार सुबह कोर्ट शुरू होने के साथ सूरत जिला वकील मंडल के अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल की अगुवाई में वकील कोर्ट के बाहर जमा हुए और सभी ने लाल पट्टी पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने दिनभर लाल पट्टी पहन कर कामकाज किया। ब्रिजेश पटेल ने दिल्ली में वकीलों के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की।


युवक पर खुजली वाला पावडर डाल कर 3.97 लाख और मोपेड ले उड़े


सूरत. मोपेड पर जा रहे एक युवक पर खुजली वाला पावडर डालने के बाद मदद करने के बहाने दो युवक नकद 3.97 लाख रुपए तथा मोपेड चुरा कर फरार हो गए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक वारदात महिधरपुरा भवानी वड क्षेत्र में हुई। लालगेट वरियावी बाजार निवासी सोहेल सलीम चौकीवाला मंगलवार शाम भवानी वड की आंगडिय़ा पेढ़ी से 3.97 लाख रुपए लेकर निकला था। उसने रुपए मोपेड की डिकी में रख दिए। किसी ने उस पर खुजली वाला पावडर डाल दिया। एक युवक ने उसकी मोपेड कुछ आगे पार्क कर दी और मदद करने का दिखावा करने लगा। एक अन्य युवक मोपेड लेकर फरार हो गया। बाद में दूसरा युवक भी वहां से चला गया। जब सोहेल को मोपेड गायब मिली तो उसने थाने में दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।