17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : अहंकारमुक्त हो जीवन : आचार्य महाश्रमण

-13 कि.मी. विहार कर आचार्य महाश्रमण सचिन पहुंचे - श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य का किया भव्य स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
SURAT NEWS : अहंकारमुक्त हो जीवन : आचार्य महाश्रमण

SURAT NEWS : अहंकारमुक्त हो जीवन : आचार्य महाश्रमण

सूरत. हीरा नगरी सूरत में ज्ञान की गंगा बहाकर शुक्रवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने भगवान महावीर युनिवर्सिटी से विहार किया। पन्द्रह दिवसीय प्रवास के दौरान कई महनीय आयोजन हुए। अक्षय तृतीया महोत्सव के अवसर पर तपस्वियों के पारणे का कीर्तिमान हुआ।

आचार्य के जन्मोत्सव और पट्टोत्सव तथा दीक्षा कल्याण महोत्सव के प्रथम समायोजन का गवाह भी सूरत शहर बना। लोगों पर आशीष बरसाते हुए आचार्य लगभग तेरह किलोमीटर का विहार कर सचिन की सीमा में प्रविष्ट हुए। सचिनवासियों ने अपने आराध्य का भव्य स्वागत किया।

गूंजते जयकारे सचिनवासियों के उत्साह को दर्शा रहे थे। स्वागत जुलूस के साथ आचार्य सचिन में स्थित एल.डी. हाईस्कूल में पधारे। विद्यालय परिसर में मुख्य प्रवचन कार्यक्रम हुआ। आचार्य ने समुपस्थित श्रद्धालुओं को पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि निरहंकारता मानव जीवन का एक गुण होता है। विनय और निरहंकारता का भाव आदमी को उन्नति की ओर ले जाने वाला होता है। दूसरी ओर अहंकार का भाव आदमी को पतन की ओर ले जाने वाला होता है।

लघुता की भावना हो तो आदमी प्रभुता को भी प्राप्त कर सकता है। इसलिए आदमी को घमण्ड से बचने का प्रयास करना चाहिए।कार्यक्रम में तेरापंथी सभा-सचिन के अध्यक्ष सुखलाल खमेसरा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पिन्टू मुड़ोत, राजमल काल्या, शशि कोठारी व चन्दनबाला महिला मण्डल की ओर से सीमा सहलोत ने अपनी आस्थासिक्त अभिव्यक्ति दी।

-----------------