
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिफ्ट सेंसर में आई खराबी
नर्मदा.
केवडिया में साधु टेकरी पर बनी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की लिफ्ट पिछले एक सप्ताह से खराब चल रही है, जिस कारण प्रतिमा देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ३८० रुपए का टिकट लेने के बाद भी पर्यटक व्यू गेलेरी को देखे बिना वापस लौंट रहे हैं जिस कारण पर्यटकों में नाराजगी देखने क ो मिल रही है। लिफ्ट की मरम्मत के लिए मुंबई से अभियंता बुुलाए गए, जिन्होंने लिफ्ट के सेंसर की ंमरम्मत की।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के म्यूजियम से 152 मीटर की ऊंचाई पर व्यू गैलरी में जाने के लिए लगभग चार करोड़ की लागत से लिफ्ट लगाई गई थी। पिछले एक सप्ताह से लिफ्ट के खराब होने से लिफ्ट को बंद कर दिया गया। लिफ्ट खराब होने से पर्यटकों को बिना व्यू गैलरी देखे ही वापस लौटना पड़ रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्टेच्यू की निगरानी करने वाले अधिकारी आई.के. पटेल ने लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के अभियंताओं को तत्काल केवडिय़ा बुलाया। सोमवार को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बंद रहने से अभियंताओं ने लिफ्ट की जांच की और सेंसर में खराबी पाई जिसे ठीक करने का काम शुरू किया गया। सोमवार देर शाम लिफ्ट की मरम्मत पूरी दी गई।
फरार आरोपी गिरफ्तार
भरुच. भरुच एसओजी की टीम ने जुआ मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। एसओजी की टीम ने फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया है। एसओजी की टीम ने सोमवार रात झगडिय़ा थाने में जुआ के केस में पंजीकृत और फरार चल रहे आरोपी भावेश रमेश वसावा निवासी वासणा को गिरफ्तार कर झगडिया पुलिस के हवाले कर दिया।
आपस में भिड़ी दो बाइक, युवक की मौत
भरुच. भरुच जिले की नेत्रंग तहसील के रमणपुरा गांव के पास सोमवार शाम आमने-सामने दो बाइक जा टकराई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की प्राथमिकी नेत्रंग पुलिस ने दर्ज की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा जिले के मोरजडी गांव निवासी रायसिंह वेचाण भाई वसावा किसी से नेत्रंग की ओर गया था। जहां शाम को वापस लौटते समय नेत्रंग के रमणपुरा गांव के पास सामने से आ रही अन्य एक बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में घायल रायसिंह वसावा को समीप के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
11 Dec 2018 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
