19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MURDER : लिम्बायत में खूनी खेल, हत्या का बदला हत्या !

- जमानत पर रिहा हुए बहुचर्चित गुफरान हत्याकांड के आरोपी सलमान मर्गुी पर चाकू से सरेआम कई वार कर उतारा मौत के घाट

2 min read
Google source verification
MURDER : लिम्बायत में खूनी खेल, हत्या का बदला हत्या !

MURDER : लिम्बायत में खूनी खेल, हत्या का बदला हत्या !

सूरत. लिम्बायत क्षेत्र में समाज कंटकों ने खूनी खेलते हुए बहुचर्चित गुफरान हत्याकांड के एक आरोपी की जमानत पर रिहा होने के बाद सरेआम धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। गुरुवार रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची लिम्बायत पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लिम्बायत शाहपुरा मंसूरी हॉल निवासी सलमान पिंजारी उर्फ मुर्गी की बदला लेने के इरादे से जुनैद नाम के युवक ने हत्या कर दी। गुरुवार रात आठ बजे मंसूरी ***** के निकट वह अपने मित्रों के साथ बैठा था। उसी समय जुनैद नाम का युवक वहां पर आया और उसने चाकू से सलमान पर ताबड़तोड़ वार कर दिए और वहां से फरार हो गया।

सिर, सीने, पेट, कंधों और दोनों हाथों में चाकू के गंभीर वार लगने सलमान वहीं ढेर हो गया। लहुलूहान हालत में उसके मित्रों ने उसे स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना के संबंध में लिम्बायत पुलिस ने सलमान के ऑटो रिक्शा चालक पिता लिम्बायत मारूति नगर निवासी मंसूर मोहम्मद पिंजारी की प्राथमिकी के आधार पर जुनैद को नामजद कर मामला दर्ज किया है।

चार साल पूर्व सरेआम हुई थी गुफरान की हत्या

सूत्रों के मुताबिक चार साल पूर्व 2018 में लिम्बायत इलाके में ही सरेआम युवा व्यापारी गुफरान की हत्या कर दी थी। गुफरान को हत्या से पूर्व करीब पांच माह तक धमकियां दी गई थी। उसके घर के आस पास कथिततौर पर हथियार लेकर हमलावर घूमते थे। इस संबंध में पीडि़त परिवार ने उस समय लिम्बायत पुलिस थाने में शिकायत भी दी थी। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

फिर हमलावरों ने घर के निकट ही गुफरान को सरेआम घेर कर धारदार हथियारों से हमला किया था और फरार हो गए थे। गंभीर हालात में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। गुफरान कांग्रेस पार्टी में भी सक्रिय था। उसकी हत्या को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने तुंरत हरकत में आते हुए हत्या के आरोप में आठ जनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी।

हमलावर जुनैद गुफरान का खास मित्र

बताया जाता है कि कपड़ा बाजार में दिहाड़ी मजदूरी करने वाला मृतक सलमान मुर्गी हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ हत्या के दो व मारपीट के दो मिला कर कुल चार मामले दर्ज हो चुके है। वह 2018 में हुई गुफरान की हत्या में शामिल था। इस मामले में उस दौरान गिरफ्तारी के बाद से वह लाजपोर जेल में बंद था। कुछ समय पूर्व कोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से रिहा हुआ था। उस पर हमला करने वाला जुनैद मृतक गुफरान का खास मित्र था। गुफरान की हत्या का बदला लेने के लिए उसने सलमान मुर्गी पर हमला करने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

कोई खुल कर बयान देने के तैयार नहीं, जांच जारी

मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक एचबी झाला ने बताया कि घटना की खबर मिलने पर पुलिस तुंरत मौके पर पहुंच गई थी। उस समय मंसूरी हॉल में किसी का सगाई समारोह चल रहा था। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी।

घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। हमला कैसे हुए किसी ने बीच बचाव की कोशिश की या नहीं इस बारे में कई लोगों से पूछताछ का प्रयास किया गया लेकिन उस वक्त कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। घटना के वक्त मृतक के परिजन मौके पर मौजूद नहीं थे। बहरहाल पूछताछ व छानबीन जारी है। हमलावर की तलाश की जा रही है।
---------------------------