14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education News; गुजरात में 5315 स्कूलों पर तालाबंदी का संकट

सरकार के इस फैसले के खिलाफ भडक़ी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापननिर्णय वापस न लेने पर होगा आंदोलन, भाजपा सरकार को बताया आदिवासी विरोधीखेरगाम में बंद की जाएंगी11सरकारी स्कूलें Congress submitted a memorandum against this decision of the governmentThere will be agitation if decision is not withdrawn, BJP government told tribal11 government schools to be closed in Khergam

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Nov 23, 2019

Education News; गुजरात में 5315 स्कूलों पर तालाबंदी का संकट

Education News; गुजरात में 5315 स्कूलों पर तालाबंदी का संकट

खेरगाम. कांग्रेस का आरोप है कि गुजरात सरकार राज्य भर में 5315 स्कूलों को बंद करने जा रही है। ये वे स्कूल हैं जिनमें विद्यार्थियों की संख्या कम है। इन्हें आसपास की निकट स्कूलों में मर्ज करने की योजना है। खेरगाम तहसील में ही ऐसी 11 सरकारी स्कूल हैं, जिन पर तालाबंदी का खतरा मंडरा रहा है। राज्य सरकार द्वारा कम विद्यार्थियों वाली स्कूलों को बंद करने के फैसले का कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को इस बारे में तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

खेरगाम में भी 11 सरकारी स्कूलों को बंद करने की कोशिश

बताया गया है कि खेरगाम में भी 11 सरकारी स्कूलों को बंद करने की कोशिश हो रही है। वांसदा-चिखली विधायक अनंत पटेल की अगुवाई में कांग्रेस ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि राज्य सरकार के इस निर्णय से निजी स्कूलों को लाभ होगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले ज्यादातर बच्चे गरीब और मजदूर वर्ग परिवारों के हैं। घर के नजदीक शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराते हुए गांव-गांव में स्कूल खोले गए थे। वहीं, वर्तमान सरकार द्वारा स्कूलों को मर्ज करने से गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में जाने की नौबत आएगी। खेरगाम तहसील की भौगौलिक स्थिति देखते हुए सरकार का यहां की स्कूलों को बंद करना सही निर्णय नहीं है। नजदीक की स्कूलों के बंद होने से आदिवासी बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। विधायक अनंत पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। पूरे राज्य में करीब 5315 स्कूलें बंद कर रही है। आदिवासी विस्तार में स्कूलों के बंद होने से यह समाज शिक्षा से वंचित रह जाएगा। सरकार द्वारा अपना निर्णय न बदलने पर आंदोलन और सरकारी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।

Must Read Related News;

Education News; जानिए कहां 11 प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की तैयारी

Gujarat Primary schools: जानिए, गुजरात में किन दो कक्षा के विद्यार्थियों को फिर से मिलेगा परीक्षा का मौका, लेकिन....

Ahmedabad News पुस्तक मेले में पुस्तकें दान में भी देने पहुंच रहे हैं लोग

क्या यूनिवर्सिटी की डिग्री पर नहीं रहा भरोसा.! इस पाठ्यक्रम को नहीं मिल रहे छात्र