17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LOK SABHA 2019 : 1681 इवीएम एसवीएनआइटी के सीलबंद कमरों में

पुलिस और अर्ध सैनिक बल का पहरा

2 min read
Google source verification
surat

LOK SABHA 2019 : 1681 इवीएम एसवीएनआइटी के सीलबंद कमरों में

सूरत.

सूरत लोकसभा सीट के 13 प्रत्याशियों का भविष्य जिन इवीएम में बंद है, उन्हें पीपलोद के एसवीएनआइटी में रख कर कमरों को सील कर दिया गया है। इन्हें 23 मई को मतगणना के दिन खोला जाएगा। इवीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस और अर्ध सैनिक बल को तैनात किया गया है। सूरत लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान के लिए 1,681 इवीएम का उपयोग किया गया। चुनाव आयोग के अधिकारी मंगलवार देर रात सभी इवीएम सुरक्षित जगह पहुंचाने में व्यस्त रहे।
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ कई संगठनों और संस्थाओं की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान चलाए गए, फिर भी सूरत लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले एक प्रतिशत भी नहीं बढ़ पाया। 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2019 के चुनाव में सूरत लोकसभा सीट के मतदान प्रतिशत में मात्र 0.54 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई। पुरुषों में 66.60 प्रतिशत, महिलाओं में 61.86 प्रतिशत और अन्य में 22.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। ओलपाड विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाताओं ने मतदान किया, फिर भी सूरत-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया।
सूरत लोकसभा सीट पर इस बार मतदान का प्रतिशत बढऩे की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान का समय भी बढय़ा गया। पहले शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन इस बार 6 बजे तक मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूल-कॉलेजों, शेरी, गल्ली-मोहल्लों, सभी जगह अभियान चलाया गया। इन अभियानों का मतदान पर ज्यादा असर नजर नहीं आया। 2014 में सूरत लोकसभा सीट पर ६३.८७ प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 64.41 प्रतिशत मतदान हुआ। यानी मतदान में मात्र 0.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सात विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 70.28 प्रतिशत मतदान सूरत-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में, जबकि सबसे कम 55.53 प्रतिशत मतदान करंज विधानसभा क्षेत्र में हुआ।