
File Image
सूरत. कापोद्रा क्षेत्र की एक गायिका युवती ने भावनगर के एक आर्मी जवान के खिलाफ हजीरा थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि आर्मी के जवान ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसका दो साल तक यौन शोषण करने के बाद अन्य युवती के साथ सगाई कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का नाम हरपालसिंह सहदेवसिंह गोहील है। भावनगर जिले के नेसियागांव निवासी हरपालसिंह इंडियन आर्मी में तैनात है। कापोद्रा क्षेत्र निवासी और ऑर्केस्ट्रा में गायिका के तौर पर काम करने वाली युवती ने हरपालसिंह के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि एक शादी समारोह के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों फेसबुक पर मिले और एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर दिए। पहले दोस्त के तौर पर बातचीत करने के बाद उनके बीच प्रेम हुआ। इसके बाद हरपालसिंह शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा। उसने अहमदाबाद की एक होटल तथा हजीरा, डूमस और सुवाली बीच की झाडिय़ों में उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसने किसी अन्य युवती के साथ सगाई कर ली और शादी करने से मुकर गया। युवती ने रविवार को हजीरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने हरपालसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
31 Dec 2019 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
