
RAPE : नशीला पदार्थ पिला अश्लील वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर बलात्कार किया
सूरत. नशीला पदार्थ पिला कर अश्लील वीडियो बनाने और फिर ब्लैकमेल कर बलात्कार व यौन शोषण करने के आरोप में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ पुणागाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक, वेसू नंदिनी-2 निवासी जिगर मेहता ने अक्टूबर 2019 में 32 वर्षीय पीडिता के साथ बलात्कार किया। उसे कोई नशीला पदार्थ पिला कर मोबाइल में उसके अश्लील वीडियो बनाए और फोटोग्राफ्स लिए। फिर उनको सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। अलग- अलग जगह बुलाकर बलात्कार किया।
लंबे समय तक यौन उत्पीडऩ झेलने के बाद पीडि़ता ने आखिरकार पुणागाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि जिगर कंस्ट्रक्शन का कारोबार करता है और उसके पति के साथ उसकी मित्रता थी। जिसके चलते वह अक्सर उनके घर पर आता -जाता था।
उसी दौरान पीडि़ता के पति की गैर मौजूदगी में एक बार वह शीतल पेय लेकर आया था। जिसे पीने के बाद वह सो गई थी। उसके कुछ समय उसने फोटो दिखाकर ब्लैकमेलिंग शुरू की थी। आरोपी की तलाश की जा रही है।
--------------
बाइकर्स महंगा मोबाइल ले उड़े
सूरत. वराछा इलाके में बाइकर्स एक रत्नकलाकार से उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। मोबाइल की कीमत 60 हजार रुपए बताई गई हैं। घटना के संबंध में ईश्वरकृपा रविकिरण अपार्टमेंट निवासी पीडि़त मानव पुत्र सुरेश अकबरी ने वराछा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। मंगलवार को मानव अपने मित्र को मोबाइल दिखाते हुए रेशम भवन कुबेरनगर सोसायटी के सामने से गुजर रहा था। ठीक उसी समय पीछे से बाइकर्स आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फुर्र हो गए।
-----------------------------
Published on:
08 Jul 2021 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
