12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मधुबन डेम में बढ़ी पानी की आवक

जलस्तर 69.0 मीटर पहुंचा

less than 1 minute read
Google source verification
मधुबन डेम में बढ़ी पानी की आवक

मधुबन डेम में बढ़ी पानी की आवक

सिलवासा. अच्छी बारिश से प्रदेश के मधुबन डेम में पानी की आवक बढ़ गई हैं। डेम का जलस्तर लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इस बार गर्मी में मधुबन डेम में जलस्तर 67.8 मीटर से नीचे नहीं जा पाया। माह की एक जून को डेम का जलस्तर 67.8 मीटर मापा गया था। डेम के निकास द्वार धरातल से 65.5 मीटर ऊंचाई पर स्थित हैं।


वर्तमान में डेम के सभी गेट बंद हैं। डेम में पानी की आवक होने से जलस्तर 69.0 मीटर पहुंच गया है। डेम अधिकारियों ने बताया कि मानसून में निर्धारित अवधि के अनुसार डेम में जलभराव की योजना में एक जुलाई तक डेम का जलस्तर 70 मीटर, 15 अगस्त तक 73.81 मीटर जल स्त्रवण करने का लक्ष्य है। पानी की आवक बढऩे पर डेम पर पुन: विद्युत संयंत्र हाइड्रो शुरू किया जाएगा। मधुबन डेम पर सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।


डेम अधिकारियों के अनुसार मुधबन डेम से गुजरात को 40.0, दानह को 12.75 तथा दमण को 5.25 एमजीडी पानी मिलता है। डेम के कुल जलस्त्रवण 1813 वर्ग किमी क्षेत्र में 1318 किमी महाराष्ट्र, 376 किमी दक्षिणी गुजरात तथा 119 किमी का क्षेत्र दादरा नगर हवेली का सम्मिलित है। मधुबन डेम में 3150 मिली घन मीटर पानी संंग्रहण की क्षमता है। मधुबन डेम में जल निकासी के लिए दस गेट बने हैं।