
मैथिली, रिया और बाविश ने जीता युवाओं का दिल
सूरत. लोकगीत गाकर सोशल मीडिया के जरीए देश और दुनिया में पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर ने रविवार को इनडोर स्टेडियम में हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। उसने ‘लाज शरम सब छोड़ दी, तोसे नैना मिलाइके’ समेत कई गीतों की प्रस्तुति दी। भारत सेवा संवाद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में युवा रिया मेहता ने भी योगासनों का प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा, वहीं ओएमजी एरियल एक्ट डांसर बाविश सरदार ने अपनी अनोखी कला से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
दोपहर तीन बजे शुरू हुए कार्यक्रम में युवाओं समेत लेखक डॉ.राधाकृष्णन पिल्लई, पद्मश्री सुधा वर्गीस, पूर्व सेनाधिकारी कर्नल डीपीके पिल्लई, आइएएस ऑफीसर आर्मस्ट्रांग पामे, वल्र्ड किक बॉक्सिंग चैम्पियन तजामुल इस्लाम, पत्रकार शिवांगी ठाकुर, सूरत की मिस टीन इंटरनेशनल-२०१९ आयुषी धोलकिया, यंगेस्ट उद्योगपति तिलक मेहता, यंगेस्ट हेड मास्टर बाबर अली, एथिकल हैकर मनन शाह, डोनेट लाइफ के नीलेश मांडलेवाला, पर्यावरणविद राजेन्द्र सिंह को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मैथिली, रिया और बाविश का भी सम्मान किया गया। सभी के संघर्ष और उपब्लिधियों को स्क्रीन पर दिखाया गया। सम्मानित प्रतिभाओं ने अजय चौधरी और भारत सेवा संवाद से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा तीन साल से लगातार आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने इनडोर स्टेडियम में जुटे शहर के हजारों युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा कर लक्ष्य निर्धारित करने और कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया।
Published on:
12 Jan 2020 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
