
SITEX EXPO 2023 मेक इन इंडिया मशीनों ने खींचा टेक्सटाइल उद्यमियों का ध्यान
सूरत. दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मशीनरी एक्सपो सीटेक्स 2023 के पहले दो दिन 17 सौ से अधिक लोगों ने मशीनरी एग्जीबिशन का जायजा लिया। टेक्सटाइल उद्यमियों को मेक इन इंडिया मशीनों ने खूब ध्यान खींचा।
सरसाणा िस्थत सूरत इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय सीटेक्स एक्सपो के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में लोग एग्जीबिशन देखने पहुंचे। सूरत ही नहीं गुजरात समेत देशभर से आए टेक्सटाइल उद्यमियों ने अपना ज्यादा वक्त मेक इन इंडिया मशीनों के स्टॉल्स पर बिताया। इसके साथ ही बांग्लादेश, बेल्जियम समेत दूसरे देशों से आए प्रतिनिधियों ने एक्सपो में रखी गई टेक्सटाइल मशीनों की जानकारी ली। चैंबर अध्यक्ष हिमांशु बोड़ावाला ने कहा कि सीटेक्स-2023 प्रदर्शनी में तमिलनाडु से 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सूरत आया है, जिसने मशीनों को लेकर विशेष उत्साह दिखाया। इसके अलावा गुजरात समेत देशभर की दूसरी कपड़ा मंडियों से लोग सूरत आ रहे हैं। एग्जीबिशन में आए एग्जीबिटर्स ने टेक्सटाइल उद्यमियों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी कीं। इस दौरान उद्यमियों ने टेक्सटाइल मशीनरी के साथ ही वस्त्रों की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी जुटाई।
Published on:
08 Jan 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
