25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

covid 19 : सूरत में युवक ने सडक़ पर नग्न होकर किया हंगामा

COVID 19 IN SURAT SIDE EFFECTS दिखने लगे कोरोना के साइड इफेक्ट..- कोरोना के चलते कनाडा नहीं जा पाने के कारण मानसिक संतुलन खोया Side effects of corona started appearing .... Lost mental balance due to not being able to go to Canada due to Corona

less than 1 minute read
Google source verification
covid 19 : सूरत में युवक ने सडक़ पर नग्न होकर किया हंगामा

covid 19 : सूरत में युवक ने सडक़ पर नग्न होकर किया हंगामा

सूरत. कोरोना के चलते कनाडा नहीं जा पाने के कारण अडाजण क्षेत्र में एक युवक सोमवार को सडक़ पर नग्न हो गया और सडक़ पर हंगामा मचा दिया। खबर मिलने पर अडाजण पुलिस पहुंची और युवक को काबू कर थाने ले आई।

मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक जे.बी.बुधलिया ने बताया कि 22 वर्षीय युवक बीएससी का छात्र है। कोरोना के चलते इस बार वह अपनी परीक्षा नहीं दे पाया था। परीक्षा के बाद उसने कनाडा जाने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के चलते सब धरा रह गया। वह न परिक्षा दे पाया और न ही कनाडा जा पाया।

जिसकी वजह से मानसिक तनाव में था। सोमवार सुबह वह स्कूटर पर मधुवन सर्कल के निकट ग्रीन आर्केड के पास स्कूटर रोक लिया। उसने अपने कपड़े निकाल लिए और लोगों को अभद्र भाषा में उटपटांग बोलने लगा। वहां से कई महिलाएं भी गुजर रही थी।

भीड़ जमा हो गई और पुलिस को खबर की। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके वीडियो भी बना लिए,जो सोशल मीडिया में वायरल हो गए।