20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानदरवाजा टेनामेंट विस्थापितों को मिलेंगे आवास

मनपा प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था पर जताई सहमति, जगह बाद में होगी तय

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jul 05, 2021

smc

संवाद से जागरुकता की कोशिश

सूरत. मनपा प्रशासन रिडवलपमेंट में जा रहे मान दरवाजा टेनामेंट के विस्थापितों को वैकल्पिक आवास देने पर सहमत हो गया है। विस्थापितों को आवास कहां दिए जाएंगे, यह निर्णय दोनों पक्षों की बातचीत के बाद तय होगा।

जर्जर हो चुके मान दरवाजा टेनामेंट को मनपा प्रशासन ने रिडवपलमेंट योजना में लिया है। इसके लिए हालांकि अभी टेंडर जारी किए जाने हैं, लेकिन मनपा प्रशासन ने आवास खाली कराने की कवायद शुरू कर दी है। मनपा प्रशासन के मुताबिक जर्जर हो चुके आवास मानसून के दौरान कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं। पिछले दिनों आवासों का कब्जा लेने गई मनपा टीम को वहां रह रहे लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। मनपा के इस फैसले से वहां रह रहे 320 परिवार सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।

लोगों ने मनपा प्रशासन से आवास खाली कराने से पहले वैकल्पिक आवास की मांग की थी। आमतौर पर रिडवलपमेंट का काम ले रही ठेकेदार फर्म ही लाभार्थियों को किराए का भुगतान करती है। अब तक टेंडर ही नहीं हुआ इसलिए वहां रह रहे लोगों के समक्ष आवास की मुश्किल पेश आई थी। लोगों की इस परेशानी को समझते हुए मनपा प्रशासन ने खाली पड़े ईडब्ल्यूएस आवास विस्थापितों को वैकल्पिक तौर पर आवंटित करने पर सहमति जताई है। अधिकारियों के मुताबिक बातचीत के बाद यह तय होगा कि वैकल्पिक आवास किस जगह दिए जाएं।

नहर बनी सडक़, किया प्रदर्शन

इस बीच टेनामेंट में गटर लाइन ओवरफ्लो होने से रास्ते पर पानी भर गया। इसके विरोध में प्रभावितों ने स्थल पर ही प्रदर्शन कर मनपा के कामकाज का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मनपा प्रशासन ने लोगों को जबरन जगह छोडऩे को मजबूर करने के लिए ही गटर लाइन बंद कर दी। इस वजह से गटर ओवरफ्लो हो गया और सडक़ पानी में डूब गई।