28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीष कुकरी गैंग ने दुकान पर किया हमला

तोडफ़ोड़ कर दो जनों को पीटा

2 min read
Google source verification
file photo

मनीष कुकरी गैंग ने दुकान पर किया हमला

सूरत.

सरथाणा में शातिर मनीष कुकरी गिरोह के कौशिक पर हुए हमले का बदला लेने के इरादे से उसके गिरोह के एक दर्जन लोगों ने एक दुकान पर हमला कर तोडफ़ोड़ की तथा दो जनों को जख्मी कर दिया।


जानकारी के अनुसार सरथाणा इलाके में कुछ लोगों ने मनीष कुकरी गैंग से जुड़े कौशिक पर संजय, गोपीकुमार व आदित्य ने हमला कर दिया था। इसकी रंजिश रख शुक्रवार रात मनीष के गिरोह के दस-बारह लोगों ने आदित्य के ममेरे भाई वराछा रेणुका भवन निवासी रामसहाय जयस्वाल की वराछा खाड़ी मोहल्ला में स्थित रामजाने एग शॉप पर हमला किया। मुंह पर नकाब बांध कर लाठी, बेसबॉल बैट लेकर आए लोगों ने दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ की तथा कर्मचारी दीपक व अनंतराम पर हमला कर घायल कर दिया। घटना के संबंध में वराछा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एटीएम तोडऩे वाले गिरोह के तीन जने पकड़े
सूरत. पूणागाम पुलिस ने एटीएम तोडऩे वाले गिरोह के तीन जनों को कतारगाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कामरेज नंदनवन सोसायटी निवासी अनिल गिरी गौस्वामी शातिर है। वह पहले भी एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वह अपने दो साथियों कामरेज अंबोली गांव निवासी अल्ताफ समा व वराछा कैलाशधाम सोसायटी निवासी शैलेश वाघेला के साथ एटीएम तोडऩे की फिराक में था। उन्होंने कतारगाम धोलकिया गार्डन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की रेकी भी की थी। वे शुक्रवार रात एक कार में एटीएम तोडऩे के लिए जा रहे थे। उसी समय पूणागाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें धर दबोचा। उनके कब्जे से पुलिस को मशीन तोडऩे के औजार भी मिले हैं।

शान से निकली श्रीजी की शोभायात्रा
सूरत. अडाजन में शनिवार रात को श्रीजी की शोभायात्रा निकली। गणेश महोत्सव के नजदीक आते ही शहर में गणेश पंडाल लगने शुरू हो गया है। कई आयोजक कई दिनों पहले से ही श्रीजी को पंडाल में विराजमान करवा देते हैं, ताकि वह विभिन्न थीम के आधार पर गणेशजी के साथ पंडाल को सजा सकें। अडाजन में निकली श्रीजी की शोभायात्रा को देखने भीड़ उमड़ पड़ी। शाम का समय होने के कारण रास्तों पर यातायात जाम हो गया।