सूरत. आइएसपीके के साथ संपर्क रखने के आरोप में सूरत से पकड़ी गई सुमेरा नाम की महिला ने कोर्ट में फिदाइन हमला करने की साजिश का खुसाला करने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सूरत जिला कोर्ट बिल्डिंग की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। कोर्ट परिसर में पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही गेट के प्रवेश द्वार पर मोर्चा बंदी भी की गई है।