13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नेहमिलन का दौर जारी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, आज भी होंगे आयोजन

2 min read
Google source verification
patrika

स्नेहमिलन का दौर जारी

सूरत. होली भले ही बीत गई मगर स्नेह का रस बरसना सूरत में बसे प्रवासी राजस्थानियों के विभिन्न संगठनों की ओर से जारी है। आगामी निर्धारित कार्यक्रमों की मानें तो यह दौर शीतला सप्तमी के बाद तक यूं ही चलता रहेगा और इसमें राजस्थान के विभिन्न शहर-कस्बे के प्रवासियों के संगठनों की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह के आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह समेत अन्य आयोजन किए जा रहे है।


मिसरी को बाग लगा दे रसिया...


होली-धूलेटी पर्व मनाने के बाद शनिवार को नवलगढ़ नागरिक समिति की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया। शाम छह बजे से सिटीलाइट के माहेश्वरी भवन में आयोजित समारोह में सूरत में बसे नवलगढ़ के प्रवासियों ने भाग लिया। इस दौरान आमंत्रित लवली एंड ग्रुप, जाडन, शेखावाटी टीम, शौर्याभाई समेत अन्य कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर शेखावाटी में सीकर जिले के नवलगढ़ कस्बे के इतिहास समेत अन्य जानकारी भी समिति के पदाधिकारियों ने समारोह में लोगों को दी। समारोह रात में देर तक चला।


होली स्नेहमिलन समारोह आज


सीकर नागरिक परिषद की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को भटार के उमा भवन में किया जाएगा। शाम छह बजे से आयोजित समारोह में सीकर के प्रवासी महिला-पुरुष व बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान लवली एंड ग्रुप, जाडन समेत अन्य कलाकार लोक संस्कृति की झलक राजस्थानी लोकगीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर चंग पार्टी भी फाग-धमाल की प्रस्तुति देगी।


नीमकाथाना नागरिक परिषद


वेसू में वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में नीमकाथाना नागरिक परिषद की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया जाएगा। शाम छह बजे से आयोजित समारोह में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के बीच लवली एण्ड पार्टी के कलाकार होली पर विशेष प्रस्तुति देगी।


भादरा जन सेवा ट्रस्ट


कड़ोदरा में कच्छ कड़वा पाटीदार वाड़ी में भादरा जन सेवा ट्रस्ट की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया जाएगा। शाम छह बजे से आयोजित समारोह में प्रतिभा सम्मान समारोह, होली संगीत व स्वरुचि भोज आदि के आयोजन किए जाएंगे।


भारतीय खत्री समाज


पीपलोद के क्रिस्टल पैलेस में भारतीय खत्री समाज की ओर से होली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया जाएगा। शाम सात बजे से आयोजित समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।