21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्नसरा शुरु होत ही बढ़ गए यार्न और ग्रे के दाम

एफडीवाय के दाम दो रुपए बढ़े

2 min read
Google source verification
file photo


सूरत.

यार्न बाजार में बीते सप्ताह खरीद अच्छी रही। लग्नसरा के कारण कपड़े की डिमांड होने से वीवर्स तमाम क्वॉलिटी के यार्न की डिमांड कर रहे हैं। इससे एफडीवाय की कीमत दो रुपए बढ़ गई।
पिछले महीने ठंडे रहे यार्न बाजार में बीते सप्ताह तेजी रही। वीवर्स की ओर से सभी प्रकार के यार्न की खरीद की जा रही है। यार्न उत्पादकों ने परिस्थिति को देखते हुए एफडीवाय की कीमत दो रुपए बढ़ा दी। आगामी दिनों में कीमत और बढऩे के आसार हैं। यार्न व्यवसायी रूपेश झवेरी और बकुल पंड्या के अनुसार वीवर्स की ओर से अच्छी खरीद के कारण बाजार में तेजी है। होली को लेकर ज्यादातर श्रमिकों के वतन चले जाने के कारण यार्न कंपनियों में उत्पादन कम होने से शॉर्टेज है। आगामी दिनों में अन्य राज्यों से अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद को लेकर यार्न उत्पादक यार्न की कीमत और बढ़ा सकते हैं। बाजार में एक महीने तक अच्छी खरीद की उम्मीद है। क्योंकि लग्नसरा के कारण कपड़े की डिमांड होने से वीवर्स तमाम क्वॉलिटी के यार्न की डिमांड कर रहे हैं। इससे एफडीवाय की कीमत दो रुपए बढ़ गई।
ग्रे बाजार में अच्छी खरीद
ग्रे बाजार में भी पिछले सप्ताह खरीद अच्छी रही। साड़ी और ड्रेस, दोनों सेगमेंट में स्थानीय व्यापारियों को बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलने से ग्रे बाजार में तेजी है। देशभर के व्यापारियों की ओर से लग्नसरा के कारण अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। कम, मध्यम और महंगी रेंज की तमाम क्वॉलिटी की डिमांड हो रही है। मार्बल, रंगोली और साना सिल्क क्वॉलिटी में अच्छी खरीद दिख रही है। पिछले दो सप्ताह में इन क्वॉलिटी के दाम दो रुपए तक बढ़े हैं। रेनियल, रशियन, वेटलेस, सहित अन्य क्वॉलिटी में भी ऑर्डर मिल रहे हैं। कपड़ा व्यवसायी रमेश शर्मा और सज्जन महर्षि ने बताया कि बाजार में अच्छी डिमांड है। अन्य राज्यों की ओर से व्यापारियों को साड़ी और ड्रेस के अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। भिवंडी ग्रे बाजार में पिछले सप्ताह खरीद कमजोर रही। ग्रे व्यवसायी गिरधारी साबू ने बताया कि नीरस खरीद के कारण माइक्रो में दाम स्थिर रहे। कॉटन आइटम की डिमांड भी कम रही। उल्लेखनीय है कि जीएसटी के कारण व्यापारी पहले से परेशान हैं ऐसे में लग्नसरा की सिजन में खरीद अच्छी होन के कारण व्यापारियों को राहत मिली है।
øøø