21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

Massive fire: सूरत में आग का तांडव बॉम्बे मार्केट में लगी भीषण आग

Massive fire: बॉम्बे मार्केट (Bombay market surat)में कपड़े की दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम। Massive fire broke out in Bombay market surat

Google source verification

सूरत

image

Khushi Sharma

Oct 03, 2023

Massive fire: सूरत के वराछा इलाके के सबसे पुराने और व्यस्त शॉपिंग स्थल बॉम्बे मार्केट(Bombay market surat) में नंदी की साड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे की है। इस मार्केट में करीब 500 दुकानें हैं। घटना की जानकारी होते ही व्यापारी मौके पर पहुंच गए।

स्थानीय व्यापारियों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद 7 से अधिक दमकल गाड़ियां(fire brigade) घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था इसलिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह जानने के लिए पूरे मामले की अभी जांच चल रही है।

लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। व्यापारियों ने तब राहत की सांस ली जब अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

हालांकि दुकान में रखी लाखों रुपये की साड़ियां जल गयी हैं। आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और अचानक फैल गई। अंदाजन इस घटना में व्यापारी को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

व्यापारी नरेंद्र दवे ने कहा कि इस पुराने बॉम्बे मार्केट Bombay market surat में बड़ी संख्या में साड़ी की दुकानें हैं। सौभाग्य से, एक बड़ा हादसा टल गया। व्यापारियों का आरोप है कि बाजार में आग पर काबू पाने के उपकरणों की कमी के कारण अग्निशमन अभियान विफल हो रहे थे। इसलिए आग इतना फैल गई।

अपनी समृद्ध कपड़ा विरासत के लिए जाना जाने वाला, ओल्ड बॉम्बे मार्केट Bombay market surat लंबे समय से उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े, विशेष रूप से पारंपरिक भारतीय परिधान चाहने वाले खरीदारों का केंद्र रहा है। यह बाज़ार अपनी उत्कृष्ट साड़ियों, पोशाक सामग्री और लहंगे के लिए प्रसिद्ध है, जो सूरत में शादियों के लिए खरीदारी करने वालों के लिए यह एक शीर्ष पसंद है।