13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

surat news : सरथाणा में हुई करोड़ों की डायमंड पार्सल लूट का मास्टरमाइंड गि्रफ्तार

- सौराष्ट्र के एक गांव में छिपा था, क्राइम ब्रांच ने ढूंढ निकाला

2 min read
Google source verification
surat news : सरथाणा में हुई करोड़ों की डायमंड पार्सल लूट का मास्टरमाइंड गि्रफ्तार

surat news : सरथाणा में हुई करोड़ों की डायमंड पार्सल लूट का मास्टरमाइंड गि्रफ्तार

सूरत. सरथाणा में आंगडि़या पेढ़ी के कर्मचारियों से करोड़ों रुपए के डायमंड पार्सलों की सनसनीखेज लूट के मास्टर माइंड को क्राइम ब्रांच ने सौराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो आरोपी रणछोड़ ढोला (57) ने गुजरात आंगडिया पेढी़ के कर्मचारियों से हीरों के पार्सलों की लूट की साजिश रची थी।

उसे पता था कि सौराष्ट्र से प्रतिदिन सुबह रामदेव ट्रैवेल्स की बस में पार्सल आते है और आंगडि़या पेढी की वैन पार्सल लेने के लिए जाती है। उस दौरान पार्सल लूटे जा सकते है। उसी ने पूर्व में पकड़े गए प्रमोद जठारे उर्फ पम्या को लूट के लिए तैयार किया था। रेकी करने के बाद प्रमोद ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिल कर गत 3 सितम्बर 2023 को लूट को अंजाम दिया था।

सुबह करीब साढ़े छह बजे बस पार्सल लेकर निकल रही आंगडिया पेढ़ी के वैन को उन्होंने रोका। चाकू व पिस्तौल दिखा कर कर्मचारियों को काबू किया और डायमंड पार्सल भरे लूटकर दूसरी वैन में फरार हो गए थे। खबर मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने टेक्निकल सर्वेलंस की मदद ली और सूरत समेत पूरे दक्षिण गुजरात में नाकेबंदी करवा दी।

नाकेबंदी के दौरान सूरत के मुंबई की ओर भाग रहे आरोपियो को वलसाड़ पुलिस ने धरदबोचा और उनके कब्जे से पार्सल भी बरामद कर लिए। बाद में उन्हें पुलिस सूरत ले आई थी। प्रमोद से पूछताछ में रणछोड़ का नाम का सामने आने पर क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में जुट गई थी, लेकिन वह फरार हो गया था। काफी समय बाद उसका ठोस सुराग मिलने पर उसे भावनगर जिले के पीठर गांव से गिरफ्तार कर लिया।

गांव के खेत में छिपा था

पुलिस ने बताया कि रणछोड़ भावनगर जिले के उमराला तहसील के हलमतिया गांव का मूल निवासी है। उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद सौराष्ट्र भाग गया था। वह भावनगर जिले के ही पीठर गांव के एक खेत में छिप कर रह रहा था। अधिकतर समय खेत में ही रहता था। बहुत आवश्यक होने पर ही वह गांव में जाता था।

हिस्ट्रीशीटर है रणछोड़

पुलिस ने बताया कि आरोपी रणछोड़ हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ सूरत, अहमदाबाद, मुंबई व जूनागढ़ में लूट, डकैती व अवैध रूप से हथियार रखने के कुल नौ मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनमें उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इन मामलों में जेल से रिहा होने के बाद वह शहर के पुणागाम इलाके की श्री शांतिनगर सोसायटी में रह रहा था और हीरा दलाली करता था।