17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर ने दी गणपति विसर्जन पर पर्यावरण संरक्षण की हिदायत

आयुक्त के साथ संकलन बैठक

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Aug 08, 2018

patrika

महापौर ने दी गणपति विसर्जन पर पर्यावरण संरक्षण की हिदायत

सूरत. महापौर जगदीश पटेल ने सोमवार को आयुक्त एम थेन्नारसन और उनकी टीम के साथ हुई संकलन बैठक में गणपति महोत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि समय रहते इसके प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने शहर के अन्य मुद्दों पर भी आयुक्त के साथ चर्चा की।

बैठक में महापौर ने कहा कि गणपति महोत्सव पर प्रतिमा विसर्जन के लिए मनपा प्रशासन को मास्टर प्लान बनाना चाहिए, जिससे कि तापी नदी को प्रदूषण से बचाया जा सके। ऐसे प्रयास किए जाएं के कोजवे से ऊपर के क्षेत्र में नदी में गणपति विसर्जन के आयोजन कम से कम हों। बड़ी प्रतिमाओं को समुद्र में विसर्जन की व्यवस्था के प्रयास हों। नदी में विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं को कृत्रिम तालाब बनाकर लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे तालाबों में प्रतिमा विसर्जन करें।

इसके अलावा बारिश में टूटे रास्तों की रिपेयरिंग के साथ ही रास्तों से अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहना चाहिए। साथ ही लोगों को भी इससे जोड़ें और एक जगह पर अतिक्रमण हटने के बाद दोबारा लोग जमा न हों इसके उपाय भी किए जाएं। खुली जगहों पर हो रही वाहनों की पार्किंग की समस्या से भी लोगों को निजात मिले। सड़क किनारे पार्किंग से लोगों को मुश्किल पेश आती है।

ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कोजवे ओवरफ्लो हुआ तो काफी मात्रा में जलकुंभी भी पानी में बह गई। मनपा के हाइड्रोलिक विभाग को बची रह गई जलकुंभी निकालने के प्रयास जारी रखने चाहिए और तापी को पूरी तरह जलकुंभी मुक्त किया जाए। वेड दरवाजा जिलानी ब्रिज पर वेड की ओर खाड़ी से हो रही समस्या के निवारण की हिदायत भी दी। रेलवे गरनाला पर साइड वाल्व लगाने और उन्हें सुंदर बनाने के लिए कहा।

रास्ते पर घूम रहे खुले जानवरों पर कार्रवाई के साथ ही महापौर ने शहर में नए स्पॉट चिन्हित कर होर्डिंग्स की संभावनाएं तलाशने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि होर्डिंग्स लगाकर मनपा की आय बढ़ाने के प्रयास होने चाहिए। साथ ही क्लॉक टावर समेत शहरभर में एतिहासिक महत्व की इमारतों का सर्वे कर उनकी स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की जाए।

इम्पैक्ट फी को लेकर मिल रही शिकायतों का मुददा उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इम्पेक्ट फी जमा की है, उन्हें अब तक सीओआर नहीं दिया गया है। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामले प्राथमिकता से निपटाए जाएं। साथ ही जहां आइसी का टैक्स थोड़ा बाकी रह जाने की वजह से रिकारपेट का काम अटका हुआ है, वहां उन लोगों को चिन्हित कर दूसरी जगहों पर काम पूरा कराया जाए, जिन्होंने कर पूरा जमा करा दिया है।

उन्होंने आयुक्त को अंजनी भवानी के विस्थापित दुकानदारों के मसले भी जल्द हल करने के लिए कहा। इसके अलावा शहर हित के अन्य मुद्दों पर भी महापौर ने आयुक्त के साथ चर्चा कर उनके समाधान के प्रयास करने की हिदायत दी।