
MBBS : एमबीबीएस के 40 छात्रों को अंतिम मौका
इन विद्यार्थियों को पीजी मेडिकल MBBS में प्रवेश के लिए पीजी नीट नहीं देनी पड़ेगी। अधिसूचना के अनुसार साल 2023 में एमबीबीएस MBBS के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की कॉमन परीक्षा एनएमसी NMC की ओर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 50 % अंक हासिल करने होंगे। साल में एक ही बार यह परीक्षा आयोजित होगी। छह में से एक विषय में फेल होने पर सप्लीमेंट्री परीक्षा की सुविधा दी जाएगी। नेक्स्ट NExT को पास करने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश के साथ 10 साल का समय दिया गया है।
- विश्वविद्यालय नहीं ले पाएगा :
परीक्षा एनएमसी NMC का नया नियम साल 2023 में अंतिम साल में आने वाले विद्यार्थियों पर लागू हो रहा है। आगे इसी के अनुसार परीक्षा होगी और विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा नहीं ले पाएगा। विश्वविद्यालय के पास प्रेक्टिकल परीक्षा लेने का ही अधिकार होगा।
- एक समान परीक्षा :
एनएमसी NMC के इस नियम से देश के सभी विद्यार्थी एक समान परीक्षा देंगे। पीजी में प्रवेश के लिए भी सभी एक समान हो जाएंगे। नेक्स्ट पास नहीं होने पर विद्यार्थी प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे।
- डॉ. विपुल चौधरी, प्राध्यापक, सूरत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
- MBBS के नए कॉलेज :
एमबीबीएस MBBS करने की इच्छा रखने वाले राज्य के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए शैक्षणिक सत्र से गुजरात में 500 और दक्षिण गुजरात में 200 नई सीटें बढ़ने वाली है। नए सत्र से ही इन सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिल जाए इसलिए सरकार ने इन नए मेडिकल कॉलेजों को कार्यरत करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
Published on:
31 Dec 2022 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
