21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खसरा-रुबेला के लिए टीकाकरण अभियान आज से

जिले में पांच लाख बच्चों का होगा टीकाकरण

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jul 15, 2018

patrika

खसरा-रुबेला के लिए टीकाकरण अभियान आज से

वापी. वापी समेत पूरे जिले में खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू होगा। जिसके तहत नौ महीने से लेकर 15 साल तक के 5 लाख बच्चों का इस रोग से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, बाल विकास, आरोग्य, निजी डॉक्टर, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा गया है।

अभियान को सफल बनाने के लिए गत दिनों कलक्टर ने भी बैठक कर स्वास्थ्य विभाग को जरुरी निर्देश दिया था। बताया गया है कि नौ माह से 15 साल तक के बच्चों मे यह रोग पाया जाता है. जिससे पूरे देश में इस अभियान को चलाने का निर्णय किया गया था। जिले में कोई बच्चा इस टीका से वंचित न रहे इसके लिए यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

इसके लिए प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक, ग्रान्टेड, नोन ग्रान्टेड, आंगनवाडिय़ां, मदरसा, बाल सुरक्षा केन्द्र, नारी, सुरक्षा केन्द्र, समेत अन्य बच्चों को समावेशित किया जाएगा। मिजल्स रुबेला के बारे में स्कूल प्रिंङ्क्षसपल, शिक्षकों भी तालीम देने तथा बच्चों के माता पिता को स्कूल में वर्कशोप के जरिए जागरुक करने पर जोर दिया जाएगा।

आरोग्य अधिकारी डॉ. मनोज पटेल के अनुसार जिसमें प्रथम दो सप्ताह स्कूली छात्रों, तथा उसके बाद स्कूल न जाने वाले बच्चों, कंस्ट्रक्शन साइट तथा अन्य स्थल के बच्चों का टीकाकरण होगा। 9 महीने से 15 साल के बच्चों में हीज्यादातर मामलों में यह ओरी- रुबेला पाया जाता है। जिससे इस उम्र तक के बच्चों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले की 1405 स्कूल, 1838 आंगनवाड़ी, 2 मदरसा, 60 आश्रमशाला, समेत कुल 3325 स्कूलों का चयन किया गया है।

स्कूलों में अभिभावकों के साथ बैठक

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूलों को प्रशासन की ओर से निर्देश दिए जाने के बाद वापी की कई स्कूलों द्वारा अभिभावकों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें उन्हें इस रोग के बारे में बताते हुए बच्चों के टीकाकरण के लिए कहा गया। बताया गया है कि टीकाकरण से पहले बच्चों के अभिभावकों से एक फार्म भी भरवाया जा रहा है। इससे पहले इस अभियान को लेकर पीएचसी और सीएचसी केन्द्र के प्रभारी डॉक्टरों की भी बैठक कर अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई थी।