17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनपा का मेगा डिमोलिशन ड्राइव

ढहाया अवैध निर्माण, वसूले 33 लाख

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Dec 21, 2018

p

मनपा का मेगा डिमोलिशन ड्राइव

सूरत. मनपा की साउथ जोन टीम ने शुक्रवार को मेगा डिमोलिशन ड्राइव चलाते हुए लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल एस्टेट में अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया।

लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल एस्टेट में 45 प्लाट्स में मंजूर प्लान से अलग निर्माण किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पूर्व में मनपा प्रशासन ने इसे बंद करने और अवैध निर्माण ढहाने के लिए नोटिस भी जारी किया था। उसके बावजूद अवैध निर्माण जारी था। इस पर सख्ती दिखाते हुए मनपा के साउथ जोन से 307 लोगों की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची और थी, सभी 45 प्लाट्स में हो रहे अवैध निर्माण को ढहा दिया। मनपा की इस कार्रवाई से 19250 वर्गफीट जगह खाली कराई गई। इस कार्रवाई को अंजाम देने के बाद मनपा प्रशासन ने प्रशासनिक खर्च के रूप में संपत्ति मालिकों से 33 लाख रुपए वसूले।

सेवा सेतु में दिए प्रमाणपत्र

सूरत महानगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को वराछा जोन में सेवा सेतु का आयोजन कर लोगों को आय व अन्य प्रमाणपत्र मौके पर ही जारी किए। इस आयोजन के दौरान ३२६६ लाभार्थियों ने अपने प्रमाणपत्र बनवाए।

छह मॉल को नोटिस, दो और ट्यूशन क्लास सील

आगम आर्केड हादसे के बाद मनपा की दमकल टीम इन दिनों एक्शन में है। फायर सेफ्टी को लेकर शुक्रवार को भी दमकल अधिकारी मौके पर गए और सुरक्षा संसाधनों की जांच की। अनियमितताओं पर दो ट्यूशन क्लास सैयदपुरा में फ्रेंड्स ग्रुप ट्यूशन और रामपुरा में डवलप ट्यूशन क्लासेस को सील कर दिया गया। इसके अलावा अलथाण में इन्फिनिटी बिजनस हब, टाइटेनियम बिजनस हब, चैतन्य वाटिका, सोहम क्रिस्ट व ब्ल्यू आर्क और भटार रोड में राजहंस ओलंपिया को नोटिस जारी किया गया।

इसके अलावा मनपा की हाइड्रोलिक टीम ने रांदेर जोन स्थित बागबान पार्टी प्लाट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पानी का कनेक्शन काट दिया। बताया गया कि पार्टी प्लाट संचालक ने अवैध रूप से पानी का कनेक्शन जोड़ रखा था। मनपा टीम ने यहां से ५० हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला।