
रूंढ़ में मेगा फूड मॉल सील
सूरत. रूंढ़ में अस्थाई स्ट्रक्चर के तौर पर बनाए गए मेगा फूड मॉल को गुरुवार को मनपा ने सील कर दिया।
मनपा की ओर से मेगा फूड मॉल के अस्थाई स्ट्रक्चर को 50 फीसदी जगह पार्किंग के लिए मुहैया करवाने की शर्त पर मंजूरी दी थी, लेकिन संचालकों ने इस शर्त का पालन नहीं किया। मंजूरी की अवधि पूरी होने के बाद संचालकों ने रिन्युअल के लिए मनपा में आवेदन किया था, लेकिन शर्त भंग करने को लेकर मनपा ने आवेदन रद्द कर दिया गया। गुरुवार को मॉल में सरस सूरती थाली, दीवाने-खास, ग्रिल ऑन टेबल, सिजवान टेम्पल, थिक बार तथा सूरत कैंटीन नाम के रेस्टोरेंट को सील कर मॉल को उपयोग के लिए बंद करवा दिया।
अवैध निर्माण और डोम हटाए
तक्षशिला अग्निकांड के बाद मनपा की अवैध निर्माण और डोम के खिलाफ कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। मनपा की 18 टीमों ने सातों जोन में 54 जगह अवैध निर्माण और स्ट्रक्चर हटाया, जबकि 41 जगह पर अवैध डोम हटाकर 87,850 वर्ग फीट जगह खुली की गई।
Published on:
06 Jun 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
