
SURAT NEWS : मुंबई की पार्टियों को 1.52 करोड़ का आलू दिलवाकर मेहसाणा का युवक फरार
सूरत. मेहसाणा की एक पार्टी ने आलू का थोक व्यापारी साथ 81.66 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। उसने मुंबई के व्यापारियों को माल दिलवाया और फिर अपनी फर्म बंद कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक डिंडोली ड्रीम विला निवासी विक्रम पटेल के साथ मेहसाणा जिले के लाडोल निवासी संजय पटेल ने धोखा किया।
न्यू सरदार मार्केट में परमेश्वर ट्रैडिंग कंपनी के नाम से आलू का थोक व्यापार करने वाले विक्रम से दो साल पूर्व संजय ने संपर्क किया। सात दिनों में भुगतान का वादा कर 1.52 करोड़ रुपए का आलू उधार लिया।
उसे मुंबई स्थित बालाजी ट्रैडर्स के संचालक बदनसिंह पाल, संध्या ट्रैडर्स के संचालक आतिफ शेख, अमित ट्रैडर्स के संचालक अमितभाई, कृष्णा ट्रैडर्स के संचालक बृजेश पाल व गुरुकृपा ट्रैडिंग के संचालक प्रशांत भाई को भेजने के लिए कहा।
विक्रम पटेल ने बताए गए पतो पर अलग-अलग पार्सल भिजवा दिए। संजय ने वादे के मुताबिक तय समय में भुगतान नहीं किया। तकाजा करने पर उसने टुकड़ों में 70.35 लाख दिए, लेकिन शेष 81.66 भुगतान नहीं किया।
बाद में अपना फोन भी बंद कर दिया। विक्रम उसके गांव गए तो पता चला कि उसने अपनी फर्म बंद कर दी है। इसपर उन्होंने पुणागाम थाने में संजय समेत छह जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
------------------
Published on:
23 Feb 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
